Anupam Kher At Ayodhya Ram Mandir. हाल ही में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इन्हीं में एक अनुपम खेर भी थे, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 22 जनवरी को देश के लिए बहुत बड़ा दिन था। इस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर राजनेताओं के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे। इन्हीं में से एक अनुपम खेर भी थे, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने भेष बदलकर पहुंचे। वीडियो में सकते हैं उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे को मफलर से ढक रखा है। अनुपम रामलला के दर्शन के करने बाद भीड़ में से निकलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि श्रीराम मंदिर उद्घाटन पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन आदि मौजूद थे।