
Anupam Kher Talks About Rajshri Films: अनुपम खेर ने मुकेश भट्ट की सारांश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे कई प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे खटखटा चुके थे। विकिपीडिया के मुताबिक अनुपम खेर ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1982 में 'आगमन' फिल्म से की थी। लेकिन इसके 2 साल बाद साल 1984 में आई 'सारांश' ने उन्हें पहचान दिलाई। युवा अनुपम खेर ने इसमें 60 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी। इसने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित करा दिया था। हालांकि इससे पहले वे कई प्रोडक्शन हाउस में जूते घिस चुके थे
अनुपम खेर ने हाल ही में एक शो में बताया कि वो अपने स्ट्रगल के दिनों में राजश्री फिल्म्स में काम मांगने गए थे। वहां में सूरज बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या से मिला। उनसे कहा कि मैं एक्टिंग कर लेता हूं। आपके प्रोडक्शन हाउस से जुड़ना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा, ठीक है कुछ करके दिखाओ। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं गेट से अंदर आने का सीन करना चाहता हूं। वो मान गए, इसके बाद अनुपम ने इस शो में वही एक्टिंग करते दिखाई। दरअसल वे झूमते ( शराब के नशे) हुए कमरे के अंदर आए। उन्हें देखकर ताराचंद एकदम से नाराज हो गए। वे बोले- ये क्या है....मैं कुछ कहता उससे पहले उन्होंने कहा- जाइए।
अनुपम खेर ने बताया कि राजश्री फिल्म्स में ऐसे सीन नहीं दिखाए जाते थे। वे एकदम साफ सुथरी फिल्म बनाने के लिए जाते थे। मेरा शराबी की एक्टिंग करना उन्हें रास नहीं आया। हालांकि बाद में सूरज बड़जात्या द्वारा डायरेक्ट एक फिल्म में ऐसा बनावटी अंदाज में झूमते हुए मुझे दिखाया गया था। हालांकि मैं मानता हूं कि इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी डिग्निटी को हमेशा मेंटेन रखा है।
बता दें राजश्री फिल्म्स की हम आपके हैं कौन, विवाह, प्रेम रतन धन पाओ में अनुपम खेर का अहम रोल था। इसके अलावा वे इस प्रोडक्शन हाउस की कई मूवी में नजर आ चुके हैं।