मैं मर्यादा भूल गया था...ब्राह्मणों पर घटिया कमेंट के बाद माफ़ी के लिए गिड़गिड़ाए अनुराग कश्यप

Published : Apr 22, 2025, 04:00 PM IST
Anurag Kashyap Brahmin Controversy

सार

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के लिए फिर से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा कि गुस्से में उन्होंने मर्यादा भूलकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने परिवार और ब्राह्मण समाज से माफ़ी मांगी है।

अनुराग कश्यप ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद से लगातार लोगों के निशाने पर हैं। चारों ओर से उन पर हमला हो रहा है। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर 'फुले' के सपोर्ट पर जोश-जोश में वह कमेंट करते वक्त खुद अनुराग कश्यप ने नहीं सोचा होगा कि इसकी वजह से उन्हें इस कदर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। हालांकि, एक बार वे इस मामले में माफ़ी मांग चुके हैं। लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ और लोगों ने उन्हें और उनके परिवार पर निशाना साधना बंद नहीं किया तो उन्होंने एक बार फिर माफ़ी मांगी है। उन्होंने X पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने माना है कि वे जोश-जोश में मर्यादा भूल गए थे।

अनुराग कश्यप ने फिर मांगी ब्राह्मणों से माफ़ी

अनुराग कश्यप ने ताजा पोस्ट में माफ़ी के लिए गिड़गिड़ाते हुए वादा किया है कि वे आगे से कुछ भी बोलते समय अपने शब्दों का बेहद ध्यान रखेंगे। अनुराग लिखते हैं, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।"

आशा है माफ़ कर देंगे : अनुराग कश्यप

अनुराग ने पोस्ट में आगे लिखा है, "मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।"

 

 

अनुराग कश्यप पहले भी मांग चुके माफ़ी

अनुराग कश्यप ब्राह्मणों पर किए गए घटिया कमेंट के लिए पहले भी माफ़ी मांग चुके हैं। 19 अप्रैल को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे सिर्फ उस कमेंट के लिए माफ़ी मांग रहे हैं, जो उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर दिया है। लेकिन उन्होंने पूरी पोस्ट के लिए माफ़ी नहीं मांगी थी, जिसमें उन्होंने फिल्म 'फुले' को सपोर्ट करते हुए ब्राह्मणों के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। (पढ़ें पूरी खबर)

मनोज मुंतशिर ने दी थी अनुराग कश्यप को खुली चुनौती

पिछले दिनों गीतकार और कवी मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कश्यप के कमेंट पर पलटवार करते हुए उन्हें 21 ब्राह्मणों के नाम गिनाए थे और चुनौती दी थी कि वे इनमें से किसी एक का नाम चुन अपनी बात पर अडिग रह सकते हैं। मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को औकात में रहने की सलाह दी थी। अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर द्वारा दी गई चुनौती का वीडियो वायरल हुआ था।

अनुराग कश्यप का विवादित कमेंट क्या है?

अनुराग कश्यप ने अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ के सपोर्ट पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा था,  "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं...जितना तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना सुलगाएंगे।" इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा था, "ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा...कोई प्रॉब्लम?" इसी कमेंट के बाद पूरा विवाद खड़ा हुआ।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़