
Anurag Kashyap Slams Censor Board & Modi Government : अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 90, पंजाब 95, तीस, धड़क 2 और फुले जैसी मूवी के खिलाफ सेंसर बोर्ड की सख्ती पर निराशा जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला है।
अनुराग कश्यर लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी ज्यादातर मूवी में थ्रिलर, सस्पेंस और मारधाड़ वाली होती है। हालांकि वे आर्ट फिल्में नहीं बनाते लेकिन सोशल मुद्दों पर सरकार को घेरने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 90, पंजाब 95, तीस, धड़क 2 और फुले जैसी फिल्मों पर रोक लगाने के खिलाफ सेंसर बोर्ड के साथ केंद्र सरकार को घेरा है।
अनुराग कश्यप ने 17 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पंजाब 95, तीस, 90, धड़क 2 और फुले की रिलीज पर रोक पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म की सेंसरशिप की आलोचना करते हुए काफी लंबे मैसेज पोस्ट किए और सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इस जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी और फिल्मों को ब्लॉक किया गया है, जिन्हें आइने में अपना चेहरा देखने में इतनी शर्म आती है कि वे खुलकर बात भी नहीं कर सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान करता है, कायर।"
"अनुराग ने अपनी पोस्ट में कहा, जब कास्ट सिस्टम नहीं था तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थीं? मोदी जिनके हिसाब से भारत में जाति व्यवस्था नहीं है, या सब लोग मिलके सबको *तिया बना रहे हैं। भाई, मिल के फैसला कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं ? लोग *तिया नहीं हैं। आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं... फैसला करलें कि क्या भारत में जाति व्यवस्था है या नहीं। लोग मूर्ख नहीं हैं।