दूसरी बार पापा बने 58 साल के अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म

Published : Oct 05, 2025, 03:52 PM ISTUpdated : Oct 05, 2025, 04:15 PM IST
arbaaz khan shura khan bless with baby girl

सार

58 साल के अरबाज खान को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अरबाज दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी शूरा खान ने रविवार को बेटी को जन्म दिया है। शूरा डिलीवरी के लिए शनिवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुईं थीं।

बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी खानदान यानी सलमान खान के घर से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि सलमान के छोटे भाई 58 साल के अरबाज खान एक बार फिर पापा बन गए हैं। अरबाज की पत्नी शूरा खान ने रविवार को बेटी को जन्म दिया। आपको बता दें कि शूरा शनिवार सुबह डिलीवरी के लिए हिंदुजा अस्पताल में एडमिट हुई थी। तभी से फैन्स खुशखबरी जानने के लिए उत्सुक हैं। बेटी होने की खबर सामने आते ही फैन्स अरबाज-शूरा को लगातार बधाई दे रहे हैं। बता दें कि अरबाज और शूरा ने 2023 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चे में रही थी। अरबाज की ये दूसरी शादी थी और वो पहले से ही एक बेटे अरहान के पिता हैं।

अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी

अरबाज खान और शूरा खान की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। अरबाज मूवी के प्रोड्यूसर थे और शूरा फिल्म में रवीना की मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। सेट पर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और दोनों में प्यार हो गया है। कुछ महीनों की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 24 दिसंबर 2023 को कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। ये शादी बहन अर्पिता के घर पर हुई थी। इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर और बहुत खास लोग शामिल हुए थे। कुछ महीने पहले ही दिल्ली टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। वहीं, शूरा को भी एक-दो बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर देखा गया था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कौन है चतुर और कौन सबसे बड़ा धोखेबाज, खुलेगी पोल

मलाइका अरोड़ा से की थी अरबाज खान ने पहली शादी

अरबाज खान ने पहली शादी मलाइका अरोड़ा से की थी। कपल की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 1998 में शादी की। शादी के बाद दोनों एक बेटे अरहान के पेरेंट्स बने। 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक 2017 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली। अरहान अब 22 साल के हो गए हैं। खबरों की मानें तो वे भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... कैटरीना कैफ के देवर को कितनी जल्दी चाचू बनने की, विक्की कौशल के भाई ने खोले फैमिली के राज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े