कहां-कब और कितने बजे होगी सलमान खान के भाई की शादी, 56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे अरबाज

Arbaaz Khan Married On 24 December. सलमान खान के भाई अरबाज खान रविवार 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधना जा रहे हैं। वह सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी करने जा रहे है। बता दें कि उनकी शादी बहन अर्पितता खान के घर पर होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज रविवार 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान (Shura Khan) से शादी कर रहे है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज-शौरी की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ घरवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। आपको बता दें कि अरबाज ने 1998 में पहली शादी मलाइका अरोड़ा से की थी। शादी के 19 साल बाद दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था। कपल का एक बेटा अरहान खान है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है।

कहां होगी अरबाज-शौरा खान की शादी

Latest Videos

सामने आ रही खबरों की मानें तो अरबाज खान और शौरा खान की शादी की रस्में रविवार को दोपहर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर होगी। शादी में सिर्फ उनके परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। ये शादी मुंबई में ही होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज और शौरा खान की पहली मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में अरबाज खान भी थे। आपको बता दें कि शौरा से पहले अरबाज ने लंबे समय तक जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था। खबरें तो यह भी आईं थी कि दोनों शादी करेंगे। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए।

अरबाज खान का वर्कफ्रंट

अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। अरबाज ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म दरार से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई और इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर भी मिला। अरबाज प्यार किया तो डरना क्या, हलचल, भागम भाग, जाने तू या जाने ना जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 2012 में अरबाज ने दबंग 2 से निर्देशन की फील्ड में कदम रखा था, जबकि वह अन्य दबंग सीरीज के निर्माता बने। वह वेब सीरीज तनाव में भी नजर आ चुके हैं। आपको बता दें कि अरबाज अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने अपने दम पर एक ही हिट फिल्म नहीं दी।

ये भी पढ़ें...

कौन है अरबाज खान की दुल्हनिया, जो बनने जा रही सलमान के खानदान की बहू

2023 में इन 8 मूवीज ने डूबाया मेकर्स का पैसा, 4 से हुआ 350 CR का घाटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा