PHOTOS: पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Arbaaz Khan की पत्नी, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

Published : Jun 04, 2025, 08:06 AM IST
arbaaz khan wife sshura khan flaunt baby bump

सार

Arbaaz Khan Wife Flaunt Baby Bump: अरबाज खान जल्दी ही पापा बनने वाले हैं। बीती रात उनकी पत्नी शूरा खान एक शॉप के बाहर नजर आई। पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शूरा की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है।

Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Flaunt Baby Bump: काफी दिनों से ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि 57 साल के अरबाज खा दोबारा पापा बनने वाले हैं। हालांकि, कन्फर्मेंशन न होने की वजह से बस अटकलें ही लगाई जा रही थी। लेकिन बीती रात आखिरकार अरबाज की पत्नी शूरा खान पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इससे ये बात पक्की हो गई है वे प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्रेंसी का ग्लो और खुशी शूरा के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। बेबी बंप के साथ शूरा की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैन्स लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

पापा बनने वाले हैं 57 साल के अरबाज खान

खान परिवार एक बार फिर खुशियों का माहौल है। 57 साल के अरबाज खान दोबारा पापा बनने है। बीती रात अरबाज की पत्नी शूरा खान मुंबई में एक आईवियर स्टोर से बाहर स्पॉट हुईं। ढीले-ढाले कपड़े पहने और वह सावधानी से सीढ़ियों से उतरती दिखी शूरा ने पहली बार अपना बेबी बंप दिखाया। आपको बता दें कि पहले कैमरा से दूर भागने वाली शूरा ने इस बार मुस्कराते हुए कैमरामैन पोज दिए। शूरा की बॉडी लैंग्वेज को देखकर ये बात पक्की हो गई है वे जल्दी ही मां बनने वाली है। फैन्स उनकी फोटोज और वीडियोज पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर साफ झलक रहा है। एक बोला- अरबाज भाई को बधाई। इसी तरह कईयों ने दिलवाला इमोजी भी शेयर किया।

2023 में हुई थी अरबाज खान-शूरा की शादी

आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। शादी के जश्न में पूरा खान परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि दोनों के बीच करीब 22 साल का अंतर है। एज गेप पर एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था कि वो उनसे उम्र में काफी छोटी है, लेकिन 16 साल की भी नहीं है।

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से की थी पहली शादी

आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने करीब 5 साल डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था। कपल ने 1998 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम अरहान है। शादी के19 साल बाद दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए और 2017 में आखिरकार दोनों का तलाक हो गया। मलाइका से तलाक के बा अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को कुछ सालों तक डेट किया। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। फिर अरबाज की लाइफ ने शूरा आई और उनकी दूसरी पत्नी बनी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग