Sshura Khan की प्रेग्नेंसी पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को मिल गई खुशखबरी?

Published : Jun 05, 2025, 11:21 AM ISTUpdated : Jun 05, 2025, 12:17 PM IST
Arbaaz Khan

सार

अरबाज खान और शूरा खान के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने की खबरें हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में पैपराज़ी ने अरबाज को बधाई दी, जिस पर उन्होंने शर्माते हुए कोई जवाब नहीं दिया।

Arbaz Khan Hints Wife Sshura Khan Pregnancy Rumours : अरबाज खान और शूरा खान अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसी अफ़वाहें लागतार सामने आ रही हैं। वहीं अब हैलो ब्रदर एक्टर  ने हाल ही में मुंबई में अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में इस खबर पर अपनी सहमति जताई है।

शूरा खान  और अरबाज खान ने दिए खुलकर पोज
अरबाज को बुधवार को मुंबई में अपनी पत्नी शूरा के साथ डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया। डिनर के बाद जब अरबाज और शूरा ने पैपराज़ी के लिए पोज़ दिया, तो फ़ोटोग्राफ़रों ने अरबाज को फिर से पापा बनने की बधाई दी, जिसके जवाब में वह शरमाते हुए नज़र आए। इस बीच शूरा ने अरबाज को देखा और मुस्कुरा दीं। बाद में वीडियो में अरबाज ने इन बधाई को इग्नोर करना शुरु कर दिया। उन्होंने पैप्स को संकेत दिया कि वह अभी इस मामले पर बात नहीं करना चाहते।

अरबाज खान ने पैप्स को इशारों में समझाया 
जब यह कपल अपनी कार की तरफ बढ़ रहा था तो एक फोटोग्राफर ने कहा “जाने दो”। जिस पर अरबाज ने हंसते हुए कहा, “आप लोग भी जाने दो”, जो शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर उनका हिंट था। कार में बैठते समय, अरबाज ने कहा, “कभी-कभी समझने की कोशिश भी किया करो”।
 

 

हालांकि अरबाज या शूरा ने सीधे तौर पर प्रेग्नेंसी को कंफर्म या उससे इंकार नहीं किया है, लेकिन इस वीडियो ने चर्चा को बढ़ा दिया है। एक फैंस ने लिखा, "वह इतनी शर्मीली है कि प्रेग्नेंसी की बात सुनकर उनका चेहरा साइन करने लगा। वहीं दूसरे ने कहा, "क्या अब वह पापा बनने वाला है"।  वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान खान को बड़े पापा बनने की भी बधाइयां दी हैं।  

अरबाज खान और शूरा खान का निकाह

अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर, 2023 को मुंबई में अर्पिता खान शर्मा के घर पर खास दोस्तों औऱ रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की। इसके बाद, अरबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ खबर शेयर की। उन्होंने लिखा, "अपने डियरस्ट की मौजूदगी में, मैं और मेरी पत्नी इस दिन से प्यार और साथ की ज़िंदगी की शुरुआत कर रहे हैं! हमारे खास दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ज़रूरत है!" समारोह करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग