मैं उसको थप्पड़ मार...अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्या पति परमीत सेठी संग शादी में आई दरार?

Published : May 21, 2025, 09:27 AM IST
Archana Puran Singh Parmeet Sethi Wedding In Trouble

सार

Archana Puran Singh On Tension Rumors In Her Wedding: अर्चना पूरन सिंह ने फैंस के कयासों पर विराम लगाते हुए अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी छोटी-मोटी नोकझोंक हो जाती है।

Archana Puran Singh-Parmeet Sethi Relationship:अर्चना पूरन सिंह का एक यूट्यूब वीडियो देखने के बाद कई लोग ऐसा अंदाजा लगा रहे थे कि उनकी और परमीत सेठी की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब खुद एक्ट्रेस ने ऐसे कयासों पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, 20 मई को अर्चना ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि एक फैन ने उनकी और परमीत की शादी को लेकर चिंता जाहिर की। अर्चना के मुताबिक़, इस फैन ने उनके एक वीडियो पर लंबा सा कमेंट किया था, जिसमें उसने लिखा था कि उनके और परमीत के बीच टेंशन नज़र आती है।

अर्चना पूरन सिंह ने बताई पति संग टेंशन की सच्चाई

अर्चना ने वीडियो में आगे परमीत संग शादी में किसी भी तरह की दिक्कत से इनकार किया और कहा, "हम ऑरग्यू (बहस) करते हैं, डिस्कस करते हैं। लेकिन ऐसा कोई टेंशन नहीं है।" इसके आगे अर्चना ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैं उसको (परमीत) थप्पड़ मार देती हूं कभी-कभी, दैट्स ऑल। थोड़ी बहुत धक्का मुक्की। एकाध बार चाकू निकल भी गया तो क्या? निकाल दिया मैंने। यार कोई टेंशन नहीं है। इट्स ऑल फन।" वीडियो में अर्चना के साथ उनके पति और दोनों बेटे भी पूरी तरह मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं।

पति परमीत सेठी से 4 साल बड़ी हैं अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह ने 30 जून 1992 को परमीत सेठी से शादी की। खास बात यह है कि उस वक्त तक परमीत को फेम भी नहीं मिला था। परमीत को असली पहचान 1995 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से मिली थी। अर्चना और परमीत ने गुपचुप शादी की और लगातार चार साल तक उन्होंने इसे सबसे छुपाकर भी रखा था। अर्चना परमीत से 4 साल बड़ी भी हैं। कपल के दो बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम आर्यमान सेठी और दूसरे का नाम आयुष्मान सेठी है। आर्यमान एक्टर और सिंगर हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी