78 साल की अरुणा ईरानी को एक्सीडेंट के बाद हुआ इंफेक्शन, जानें अब कैसा है हाल?

Published : Feb 26, 2025, 11:23 PM IST
Aruna Irani

सार

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने बैंकॉक में गिरने के बाद अपने हेल्थ अपडेट के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें वायरल भी हो गया था, लेकिन अब वह ठीक हैं और जल्द ही चलने फिरने लगेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का एक वीडियो वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आई थीं। इस वजह से अरुणा ईरानी के फैंस उनकी सेहत की वजह से काफी परेशान हो गए थे। ऐसे में पता चला कि करीब दो हफ्ते पहले अरुणा बैंकॉक में गिर गई थीं, जिसके बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

अरुणा ईरानी ने बताया अब कैसा है उनका हाल?

अरुणा ईरानी ने कहा, 'मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। प्लास्टर जल्द ही उतर जाएगा और फिर मैं एक हफ्ते में ठीक हो जाऊंगी। मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहती हूं कि वो मेरी चिंता न करें। बैंकॉक में गिरने के बाद मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया और फिर मुझे वायरल हो गया। उस वक्त दोनों चीजों से निपटना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैं अब ठीक हूं। मैं अपने फैंस से प्यार करती हूं और उनकी चिंता के लिए उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अगले 10 दिनों में चलने-फिरने में सक्षम हो जाऊंगी। अगले एक हफ्ते में मेरा प्लास्टर उतर जाएगा और फिर मैं धीरे-धीरे चलने लगूंगी। तब तक, मैं मुंबई में अपने घर पर आराम कर रही हूं।'

कैसे अपने ही मामा के साढू भाई बने गोविंदा? एक डर से सालों तक छुपाते रहे शादी की बात

अरुणा ईरानी का वर्कफ्रंट

आपको बता दें अरुणा ने साल 1961 की फिल्म 'गंगा जमुना' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म अनपढ़ में लीड रोल निभाया। इन फिल्मों के अलावा वो 'फर्ज', 'बॉबी', 'फकीरा', 'सरगम', 'रेड रोज', 'लव स्टोरी' और 'रॉकी' जैसी फिल्मों में देखा गया था। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ेंं..

PHOTOS: तमन्ना भाटिया का नो-मेकअप लुक हुआ वायरल, ट्रोलर्स बोले- ‘ये कौन है?’

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी