'मुझे बुड्ढा खूसट कहा जा रहा..' ट्रोलर्स से परेशान हुए आशीष विद्यार्थी, 57 की उम्र में दूसरी शादी करनी पड़ी भारी

आशीष विद्यार्थी ने जब से दूसरी शादी की है, तब से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में आशीष ने इस बारे में बात की और कहा कि लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोई किसी के साथ रहना चाहता है, तो वो ऐसा क्यों नहीं कर सकता है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ से शादी करके सभी को चौंका दिया था। उनकी पहली शादी अभिनेता पीलू विद्यार्थी से हुई थी। इस उम्र में दूसरी शादी करने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने अपनी दूसरी शादी को लेकर हो रही आलोचना के बारे में खुलकर बात की है।

लोग कर रहे हैं आशीष विद्यार्थी को जमकर ट्रोल

Latest Videos

आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'मैंने अपने बारे में कई गलत शब्द सुने जैसे खूसट बूढ़ा और भी कई कुछ। मजे की बात ये है कि जो लोग मेरे खिलाफ ऐसे कमेंट कर रहे हैं, वो भी एक दिन जरूर इस अवस्था में आएंगे। अगर किसी व्यक्ति की उम्र ज्यादा है तो क्या उसे दुखी और परेशान होकर मर जाना चाहिए। क्या एक बूढ़े इंसान को खुश रहने का अधिकार नहीं है। अगर कोई किसी के साथ रहना चाहता है, तो वो ऐसा क्यों नहीं कर सकता है?'

आशीष विद्यार्थी चाहते हैं कि लोग उन्हें करें सपोर्ट

आशीष विद्यार्थी ने आगे कहा, 'ये कौन सी दीवारें हैं जो हम सबके लिए बना रहे हैं? एक कानून का पालन करने वाला इंसान, जो कानूनी तरीके से सारे काम कर रहा है, जो अपना टैक्स चुका रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है। वह व्यक्ति कानूनी तौर पर शादी कर रहा है। इसमें लोगों को क्या परेशानी हो रही है। ये एक ऐसी चीज है कि जिसमें हम लोगों को एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए न कि उन्हें गिराना चाहिए। यह एक ऐसी चीज है, जिसकी मैंने कभी भी उम्मीद नहीं की थी और मैं इसे सुनकर चौंक गया हूं क्योंकि मैंने पूरा जीवन मूल्यों पर जिया है।'

2022 में हुआ था आशीष विद्यार्थी का पहली पत्नी से तलाक

आपको बता दें आशीष विद्यार्थी ने पिछले महीने असम की रूपाली बरुआ से दूसरी शादी करके सभी को चौंका दिया था। रूपाली गुवाहाटी की रहने वाली हैं और एक बिजनेस वुमेन हैं। आशीष की पहले शादी पीलू उर्फ ​​राजोशी से शादी हुई थी। इस शादी से दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ है। आशीष और पीलू का 2022 में तलाक हो गया। आशीष हाल ही में अर्जुन कपूर और तब्बू की 2023 में आई फिल्म 'कुत्ते' में नजर आए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा