Asrani की मौत की वजह, अचानक ऐसा क्या हुआ कि इतने 'फिट' एक्टर की चली गई जान?

Published : Oct 21, 2025, 10:48 AM IST
Asrani Death Reason

सार

Asrani death खबर से Bollywood शोक में है। 84 साल की उम्र में असरानी ने मुंबई के जुहू आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। सांस की तकलीफ और फेफड़ों में पानी भरने से निधन हुआ। असरानी ने कुछ घंटे पहले ही दिवाली पोस्ट किया था। 

Asrani Death Cause: अंग्रेजों के जमाने के जेलर के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन गोवर्धन असरानी के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 20 अक्टूबर 2025 को जब पूरी दुनिया माता लक्ष्मी की पूजा में व्यस्त थी, तभी अचानक मीडिया में असरानी की मौत खबर आई और परिवार के साथ-साथ उनके कलीग्स, फ्रेंड्स और फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ गई। 84 साल की उम्र में भी असरानी देखने में एकदम फिट थे और फिल्मों में काम कर रहे थे। एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म 'हैवान' की शूटिंग की थी? फिर अचानक उन्हें क्या हुआ कि वे चुपचाप दुनिया को अलविदा कह गए।

असरानी की मौत कैसे हुई?

जब से असरानी के निधन की खबर सामने आई है, तब से उनके फैन्स के मन में यही सवाल है कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या है? अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कहीं कहा जा रहा है कि कुछ महीनों से वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। कथिततौर पर वक्त के साथ उनकी हालत बदतर होती गई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। कुछ ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और उन्हें चार दिन पहले ही मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें : क्या थी असरानी की अंतिम पोस्ट? जिसे लिखने के कुछ घंटे बाद आई उनकी मौत की खबर

असरानी के मैनेजर ने बताई मौत की वजह

असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने एक बातचीत में बताया कि दिग्गज एक्टर को सांस लेने में दिक्कत के चलते जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गया था। यह उनकी लंबे समय से चली आ रही एक बीमारी के कॉम्प्लिकेशन के चलते हुआ। हालांकि, मैनेजर ने उनकी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की। मौत से कुछ घंटे पहले ही असरानी के इंस्टाग्राम हैंडल से उनके चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई थीं। 

कौन थे गोवर्धन असरानी?

गोवर्धन असरानी को फ़िल्मी दुनिया में ज्यादातर लोग असरानी के नाम से ही जानते थे। उन्होंने पांच दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और 350 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आए। असरानी को सबसे ज्यादा फिल्म 'शोले' के अंग्रेजों के जमाने के जेलर के किरदार के लिए याद किया जाता है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'मेरे अपने', 'बावर्ची', 'शोले', 'चला मुरारी हीरो बनने', 'पति पत्नी और वो', 'हिम्मतवाला', 'तकदीरवाला', 'हेरा फेरी', 'भागमभाग', 'धमाल', 'बोल बच्चन' और 'ड्रीम गर्ल 2' आदि शामिल हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड