सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म हंटर की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में हुई। पापा की फिल्म देखने बेटी अथिया शेट्टी भी पहुंची थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अथिया को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
एंटरटेनमें डेस्क. सुनील शेट्टी की फिल्म हंटर 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बीती रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। फिल्म देखने सुनील की बेटी अथिया शेट्टी भी पहुंची, जो हाल ही में शआदी के बंधन में बंधी थी। स्क्रीनिंग में बाप-बेटी की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने मिलकर कैमरामैन को पोज भी दिए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अथिया की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठा रहे है। एक ने पूछा- ये प्रेग्नेंट है क्या। एक बोला- ये प्रेग्नेंट दिख रही है। एक ने मजाक में बोला- ये तो भाई-बहन लग रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- ये फ्लॉप एक्ट्रेस है और अमीर क्रिकेटर से शादी की है।