मेलबर्न में अथिया ने दिखाया बेबी बंप,भारत हारा लेकिन टशन में दिखी विराट की बीवी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अथिया शेट्टी बेबी बंप के साथ और अनुष्का शर्मा कैजुअल लुक में नज़र आईं। दोनों ने स्टाइलिश अंदाज़ में मैच का लुत्फ़ उठाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज के एल राहुल और अनुष्का शर्मा ने ग्रेट प्लेयर विराट कोहली से शादी की है। ये दोनों डीवा 30 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं। दोनों ने कैजुअल ड्रेस में स्पॉट हुई थीं। इस आउटफिट में वे बेहद अट्रेक्टिव और कूल दिख रहे थे।

के एल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी का दिखा शालीन बेबी बंप

अथिया शेट्टी क्यूट बेबी बंप के साथ पहली बार पब्लिक के बीच नजर आईं। ब्लैक एंड व्हाइट टॉप के साथ वे अपने लुक को लेकर काफी कॉन्फीडेंट दिखाई दे रहीं थीं। पुल स्लीव और राउंड नेकलाइन की खूबियों के साथ अथिया ने अपनी प्रेगनेंसी को नज़ाकत से छिपा लिया था। सुनील शेट्टी की बेटी ने डेनिम लंबी स्कर्ट पहनी थी, जो कमर से ऊंची और टखने तक खिंची हुई थी। इस डेनिम स्कर्ट को पार्टी और आउटिंग के लिए भी क्रॉप टॉप के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। ये आउटिंग के लिए बेहतर कॉम्बिनेशन हो सकता है। प्रेगनेंसी में अथिया ने ज्यादा एक्सेसरीज़ कैरी नहीं की है, इयररिंग्स के साथ ज्वेलरी को कैज़ुअल रखा। खुले बाल और हाथ में बैग लिए एक्ट्रेस ने अपने लुक को बेहद परफेक्शन के साथ पूरा किया।

 

Latest Videos

 

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा का लुक

वहीं अनुष्का शर्मा व्हाइट और ग्रे कॉम्बो के साथ कैजुअल लुक में नजर आईं। उसने बटन-डाउन वाली व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी, शर्ट को आधा जींस के अंदर डालकर उन्होंने इसे स्टाइलिश बना दिया वहीं दूसरे हिस्से को लूज छोड़ा था। जिससे उन्हें स्ट्रीट-स्टाइल लुक मिल रहा था। अनुष्का ने अपनी शर्ट को ग्रे जींस के साथ स्टाइल किया। ऊंची कमर और लूज फिटिंग के साथ, उसकी जीन्स भी कंफर्टेबल दिखाई दे रही थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा