
Thama Stars Poster: 'स्त्री 2' के मेकर्स ने अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म 'थामा' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। इसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और रश्मिका मंदाना दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। आयुष्मान इस फिल्म में लीड एक्टर आलोक के रोल में नजर आ रहे हैं। वो एक ऐसा रक्षक होता है, जिसकी तलाश हर कोई कर रहा है। उनका पहला लुक जारी करते हुए, मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, ‘आलोक के रूप में आयुष्मान खुराना को प्रस्तुत करते हैं- इंसानियत की आखिरी उम्मीद।’
फिल्म 'थामा' के फर्स्ट पोस्टर में रश्मिका एक विंटेज ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उनके लुक को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, 'ताड़का के रूप में रश्मिका मंदाना को पेश करते हैं- रोशनी की एक ही पहली किरण।' वहीं नवाजुद्दीन अपने पोस्टर में लंबे बालों में चमगादड़ जैसे दिख रहे हैं। वो फिल्म के वैम्पायर थीम की ओर इशारा करता है। उनके कैप्शन में लिखा है, 'यक्षसन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पेश हैं- अंधेरे का बादशाह।' इसके साथ ही परेश रावल का लुक शेयर कर मेकर्स ने लिखा, 'परेश रावल को श्री राम बजाज गोयल के रूप में प्रस्तुत करते हैं- जो हमेशा कॉमेडी में ट्रेजडी ढूंढते हैं।' फिल्म 'थामा' के फर्स्ट पोस्टर को देखकर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
आपको बता दें मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' से हुई थी, उसके बाद 2022 में 'भेड़िया' और 2024 में 'मुंज्या' रिलीज हुई। 'स्त्री' का सीक्वल 2024 में रिलीज हुआ, जिसने दुनिया भर में 857 करोड़ की कमाई की। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, अपारशक्ति खुराना, शरवरी और अन्य कलाकार पहले से ही इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं। यह फिल्म 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी और इसका टीजर 19 अगस्त को सुबह 11:11 बजे दिखाई जाएगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।