Tahira Kashyap diagnosed with breast cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Tahira Kashyap diagnosed with breast cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
ताहिरा ने ऐसे किया खुलासा
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सात साल की नियमित जांच के बाद। ये एक दृष्टिकोण है। मैं सभी को यह सुझाव देना चाहती हूं कि जिन्हें रोज मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2 है। मुझे ये दोबारा हो गया है।'
इस पोस्ट को शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, ‘जब लाइफ आपको नींबू दे तो नींबू पानी बना लीजिए। जब लाइफ बहुत उदार हो जाए और दोबारा आपके सामने फेंके, तो आप उन्हें शांति से अपने फेवरेट काला खट्टा में मिला लीजिए और अच्छे इरादों के साथ इसे पी जाइए, क्योंकि एक तो ये एक बेहतर है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे। रेगुलर स्क्रीनिंग करवाएं। मैमोग्राम से बिल्कुल घबराएं नहीं। ब्रेस्ट कैंसर एक और बार हो गया है। अपने बस में जितना हो उतना अपना ख्याल रखें।’
2018 में पहली बार ताहिरा को हुआ था कैंसर
अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक ताहिरा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। जहां ताहिरा के देवर अपारशक्ति खुराना ने लिखा, 'बड़ा टाइट हग भाभी! हम सबको पता है कि आप जल्द ठीक हो जाओगे।' वहीं ताहिरा के पति आयुष्मान ने लिखा, 'तुम मेरी हीरो हो।' वहीं ताहिरा के फैंस ने लिखा, 'आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति भेज रहे हैं। आप शेरनी हैं और आप इसे जरूर जीत लेंगी।' आपको बता दें ताहिरा को साल 2018 में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। हालांकि, लंबे इलाज के बाद वो सही हो गई थीं।