Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी की लगी लॉटरी, हाथ आई साउथ सुपरस्टार की फिल्म

Published : Jul 03, 2025, 10:35 AM IST
bajrangi bhaijaan harshaali malhotra

सार

Bajrangi Bhaijaan Fame Harshaali Malhotra: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मु्न्नी का किरदार निभाने वाली है हर्षाली मल्होत्रा की लॉटरी लग गई है। उन्हें साउथ फिल्म अखंड 2 ऑफर हुई है। हर्षाली ने खुद ये जानकारी शेयर की है। 

Harshaali Malhotra In South Film: सलमान खान की सबसे कमाऊ फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी को रोल करने वाली हर्षाली मल्होत्रा को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो हर्षाली के हाथ एक तगड़ा प्रोजेक्ट लगा है। फिल्म बजरंगी भाईजान की रिलीज के करीब 10 साल बाद अब जाकर हर्षाली को फिल्म ऑफर हुई है। बताया जा रहा है कि वे साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म अखंड 2 में नजर आएंगी। फिल्म से उनका लुक भी रिवील किया जा चुका है, जिसे खुद हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। शेयर की फोटो में हर्षाली पीला सूट पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बजरंगी भाईजान से फेमस हुईं हर्षाली मल्होत्रा

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से हर्षाली मल्होत्रा को जबरदस्त नेम और फेम मिला। उन्हें हर कोई मुन्नी के नाम से जानने लगा था। हालांकि, इस नेम-फेम का फायदा हर्षाली को नहीं मिला। बजरंगी भाईजान के बाद उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई। तकरीबन 10 साल इंतजार करने के बाद अब जाकर हर्षाली को फिल्म ऑफर हुई है। ये बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ मूवी है। बता दें कि साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने हर्षाली को अपनी तेलुगु फिल्म अखंड 2 ऑफर की है। हर्षाली अब 17 साल की हो गई है और बेहद खूबसूरत दिखती हैं। हर्षाली ने फिल्म अखंड 2 से जुड़ा अपना लुक शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- एक खामोशी थी जो सब कुछ कह गई,एक मुस्कान थी जो दिल में रह गई। छोटी सी मुन्नी थी, पर यादों में बड़ी बन गई। आज फिर एक कहानी लेकर आई हूं, इस बार लफ्जों के साथ, एक नई रोशनी बन कर छाई हूं। और अब मैं आखिरकार उसे आपके साथ शेयर करने के लिए तैयार हूं। जननी से मिलिए-एक नई कहानी, एक नई भावना, मेरा एक नया अध्याय। वो हंसती है, वो सपने देखती है, वह दिल से बोलती है और मैंने हर सीन में अपनी आत्मा डाल दी है। #Akhanda2, 25 सितंबर दशहरा पर पैन इंडिया रिलीज - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में।

 

हर्षाली मल्होत्रा वर्कफ्रंट

हर्षाली मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2012 में टीवी शो कुबूल है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म वे लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया और सबसे बड़े कलाकार जैसे शोज में नजर आई। 2015 में वे फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आई और रातोंरात स्टार बन गई। डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 918.18 करोड़ का कलेक्शन किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी