
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म रेड का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रूप में वापसी करने वाले हैं, जो अपने दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी दादाभाई का सामना करेंगे, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस बारे में बात की और अजय देवगन की अगली फिल्म 'धमाल 4' के बारे में खुलासे किए।
भूषण कुमार ने की अजय देवगन की तारीफ
भूषण कुमार ने कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह एक प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। जब भी आप एक साथ किसी फिल्म पर काम कर रहे होते हैं, तो वो आपको बहुत कंफर्टेबल महसूस कराते हैं। अब जैसे धमाल 4 एक भारी बजट की फिल्म बन रही थी। ऐसे में उन्होंने हमसे कहा कि वो अपनी फीस कम कर देंगे ताकि हम फिल्म बना सकें। वो अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं हैं। वह निर्माताओं को समझते हैं। वो हमेशा फिल्म को पहली प्रायोरिटी देते हैं।'
भूषण कुमार ने आगे कहा, 'मेरा उनके साथ लंबे समय से रिश्ता रहा है। हमने 'तानाजी', 'रेड' और 'दृश्यम' में साथ काम किया है। हमारा जुड़ाव 'बादशाहो' से शुरू हुआ था। अब हम 'धमाल 4' कर रहे हैं। इसके साथ ही हम 'दे दे प्यार दे 2' भी कर रहे हैं। मुझे पता है कि यह जुड़ाव आने वाले सालों तक जारी रहेगा। मैंने उनकी ज्यादातर फिल्मों का संगीत भी तैयार किया है। हम 'सन ऑफ सरदार 2' का संगीत भी रिलीज करेंगे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने फिल्म सिंघम अगेन के लिए 35 करोड़ फीस ली थी।
1 मई को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म रेड 2
वहीं अभिषेक पाठक, जिन्होंने रेड 2 को प्रोड्यूस किया है, ने कहा, 'अजय सर कभी भी फिल्म बनाने के क्रिएटिव साइड में एंटरफेयरएंस नहीं करते हैं। अगर उन्हें स्क्रिप्ट और निर्देशक पर भरोसा होता है, तो वो कभी भी मॉनिटर पर आकर आपको यह नहीं बताएंगे कि क्या करना है। 'दृश्यम 2' में उन्हें निर्देशित करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा ही रहा है।' आपको बता दें 'रेड 2' 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं।