अमृता सिंह क्यों देती थीं सैफ अली खान को नींद की गोलियां?

Published : Jan 17, 2025, 07:39 PM IST
Saif Ali Khan

सार

फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के गाने 'सुनो जी दुल्हन' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान काफी परेशान थे। सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि सैफ की नींद पूरी न होने पर उन्होंने अमृता सिंह को सलाह दी थी कि वो सैफ को नींद की गोली दे दें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से पहली शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया और फिर 2004 में कपल ने तलाक ले लिया। उस समय एक बार ऐसा हुआ था कि अमृता सिंह ने अपने पति को नींद की गोलियां दे दी थीं। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में किया था।

Saif Ali Khan Attack Case: जानिए पुलिस ने संदिग्ध से पूछे कौन से 5 सवाल

सूरज बड़जात्या का खुलासा

सूरज बड़जात्या ने कहा, 'फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मची हुई थी। इस वजह से वो काफी परेशान रहते थे। फिल्म के गाने 'सुनो जी दुल्हन' के समय का एक किस्सा है। इस गाने की शूटिंग के दौरान सैफ कई रीटेक ले रहे थे। इस वजह से वो पूरी रात सो नहीं रहे थे, बस यही सोच रहे थे कि किरदार को कैसे अच्छे तरीके से पेश किया जाए। यह बात मुझे तब पता चली जब मैंने उनकी पहली पत्नी से बात की। वो रात भर सो नहीं रहे थे, ऐसे में मैंने अमृता को एक सलाह दी कि वो सैफ को बिना बताए उन्हें नींद की गोलियां दें। ऐसे में उन्होंने मेरी बात मान ली और उन्हें बिना बताए नींद की गोलियां दे दीं। इससे सैफ को अगले दिन शूट करने में मदद मिली थी। उन्होंने गाने का एक ही टेक में बहुत अच्छा शॉट दिया। हर कोई हैरान था क्योंकि उन्होंने ऐसा एक बारे में कैसे कर दिया।'

Saif Ali Khan Latest News: अपनी सिक्यूरिटी पर कितना खर्च करते हैं सैफ अली खान?

सैफ अली खान को आई गंभीर चोट

आपको बता दें हाल ही में सैफ अली खान पर एक शख्स ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे सैफ को गंभीर चोट आई। वहीं मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 35 टीमें बनाई हैं। इस हादसे में सैफ के साथ-साथ उनके 2 स्टाफ मेंबर्स भी घायल हैं।

पुष्पा का बचपन, शेखावत की प्लानिंग और...धमाका कर रहा Pushpa 2 Reloaded

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी