बवाल लगी भाग्यश्री की फैमिली, अंबानी रिसेप्शन में परिवार संग पहुंचे ये STARS

Anant Ambani Radhika Merchant Mangal Utsav. राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी मंगल उत्सव का आयोजन रविवार को धूमधाम से जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां अपने परिवार के साथ पहुंचे। भाग्यश्री अपने परिवार के साथ आई थी।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 14, 2024 7:33 PM IST
17

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के मंगल उत्सव में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री भी फैमिली संग नजर आईं।

27

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के मंगल उत्सव में भाग्यश्री गोल्डन साड़ी, मांग टीका और नथ पहने नजर आईं। वहीं, उनके पति और दोनों बच्चे भी अपने लुक और स्टाइल की वजह से छा गए। 

37

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी पत्नी और बच्चों के साथ राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के मंगल उत्सव में शामिल हुए। रवि किशन ने पूरे परिवार के साथ पोज दिए।

47

संगीतकार अनु मलिक भी अपनी फैमिली के साथ राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के मंगल उत्सव में शिरकत करने पहुंचे।

57

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान बीवी-बच्चों के साथ राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के मंगल उत्सव में नजर आए। 

67

पॉपुलर सिंगर शान भी फैमिली के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव में शामिल हुए। पूरी फैमिली ने साथ में पोज दिए।

77

डायरेक्टर मधुर भंडारकर पत्नी और बेटी के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव में नजर आए।

ये भी पढ़ें...

बिपाशा बसु ने पति संग की ऐसी हरकत, अंबानी रिसेप्शन से PHOTOS वायरल

अनंत-राधिका के रिसेप्शन में फैशन का जलवा, तमन्ना ने उड़ाएं सबके होश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos