Moon Moon Sen के पति, राइमा सेन के पिता का निधन, शाही परिवार में पसरा मातम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी और राइमा सेन के पिता और मुनमुन सेन के पति भरत देव वर्मा का निधन हो गया है। वे त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार से थे और 83 वर्ष की आयु में कोलकाता में अंतिम सांस ली।

एंटरेटनमेंट डेस्क, bharat dev varma death tripura royal family munmun sen husband rimi raima sen father । बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी और राइमा सेन के पापा और मुनमुन सेन के पति भरत देव वर्मा का निधन हो गया है। वे कथित तौर पर त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले भरत ने 83 वर्ष की आयु में कोलकाता में अपने घर पर अंतिम सांस ली । वे काफी समय से बीमार थे, 19 नवंबर को ज्यादा दिक्कत होने पर ढाकुरिया के एक प्रायवेट हॉस्पिटल से एम्बुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

शाही फैमिली से अहम मेंबर थे भरत देव 

भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से आते थे। उनकी मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं। भरत की दादी, इंदिरा, वडोदरा के महाराजा सियरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस मुनमुन सेन से शादी की थी, इसके बाद उनकी दो बेटी राइमा सेन और रिया सेन हुईं। इन दोनों ने बॉलीवुड की कई हिट मूवी में काम किया है।

मुनमुन सेन ने बॉलीवुड की हिट फिल्मों में किया काम 

मुनमुन सेन ने शादी और मां बनने के बाद अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 1984 में हिंदी मूवी 'अंदर बाहर' उनकी पहली मूवी थी। '100 डेज़' और 'सिरिवेनेला' सहित कई डिफरेंट लैंग्वेज की 60 मूवी में काम किया। वे तीन दर्जन से ज्यादा टेलीविजन सीरियल में काम कर चुकी हैं।

रिमी, राइमा सेन ने भी  बॉलीवुड में कमाया नाम

उनकी बेटी रिया सेन ने हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। स्टाइल, अपना सपना मनी मनी मूवी से उन्हें पहचान मिली थी। उन्होंने 'विषकन्या' में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और 'स्टाइल' से प्रसिद्धि हासिल की, बाद में 'झंकार बीट्स' और 'अपना सपना मनी मनी' 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। राइमा सेन ने भी वैक्सीन युद्द, हनीमून ट्रेवल्स जैसी मूवी में काम किया है।

ये भी पढ़ें-

Latest Videos

5 साल बनने में लगे, पर 5 दिन में ही हुई ढेर, बड़े बजट की फिल्म का इतना बुरा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM