भोला फिल्म की कहानी एक अपराधी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आईपीएस डायना जोसेफ के किरदार में तब्बू ने पूरा न्याय किया है। वहीं भोला की स्क्रीनिंग के दौरान अजय देवगन का सॉलिड लुक वायरल हो रहा है। ब्लैक पठानी में अजय देवगन का लुक फैंस को बहुत पसंद आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। अजय देवगन स्टारर 'भोला' राम नवमी के मौके पर रिलीज़ कर दी गई है। धांसू एक्शन सीन वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ये इस हफ्ते सिंगल हिंदी रिलीज फिल्म है। लोकेश कनगराज की सुपरहिट तमिल मूवी 'कैथी' की रीमेक में अजय देवगन और तब्बू ने अपनी एक्टिंग से किरदारों में जान डाल दी है। भोला फिल्म की कहानी एक अपराधी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आईपीएस डायना जोसेफ के किरदार में तब्बू ने पूरा न्याय किया है। वहीं भोला की स्क्रीनिंग के दौरान अजय देवगन का सॉलिड लुक वायरल हो रहा है। ब्लैक पठानी में अजय देवगन का लुक फैंस को बहुत पसंद आया है।