एडल्ट कंटेंट फिल्म मत करो...Ex-BF संग बिपाशा बसु की वो मूवी, जिसके लिए सब कर रहे थे मना

Published : May 26, 2025, 09:20 AM IST
Bipasha-Basu-Movie-Jism

सार

Bipasha Basu On Jism: बिपाशा बसु ने बताया कि 'जिस्म' फिल्म के लिए उन्हें मना किया गया था, क्योंकि उस समय वे करियर के पीक पर थीं। उनकी मैनेजर तक को लगा था कि वे पागल हो गई हैं। बिपाशा ने यह भी बताया कि उन्होंने यह फिल्म करने का फैसला क्यों लिया था।

Bipasha Basu Recall Jism: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की मानें तो जब उन्होंने 2003 में इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'जिस्म' करने का फैसला लिया था तो उन्हें इसे ना करने की सलाह दी गई थी। क्योंकि उस वक्त वे करियर की पीक पर थीं। बिपाशा ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। 46 साल की एक्ट्रेस की मानें तो उनकी मैनेजर भी भी इस बात से हैरान थी और सोच रही थी कि वे पागल हो गई हैं, जो बोल्ड सीन से भरी फिल्म करने को तैयार हो गई हैं।

बिपाशा बसु ने क्यों लिया था ‘जिस्म’ करने का फैसला?

बिपाशा बसु ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "जिस्म ऐसे वक्त में आई, जब मैं करियर के पीक पर थी और हर कोई कह रहा था कि तुम यह एडल्ट कंटेंट से भरी फिल्म नहीं कर सकतीं। तुम टिपिकल हिंदी हीरोइन की तरह हो, जिसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। मैंने कहा, ‘मुझे स्टोरी बेहद पसंद आई है। मैं आगे बढूंगी और इसे करूंगी।’ हर कोई मुझे इसे करने से रोक रहा था। मेरी मैनेजर को लगा कि मैं पागल हो गई थी।"

बिपाशा बसु को 'जिस्म' करने का फायदा हुआ

बिपाशा बसु ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि करियर के पीक पर रिस्क लेना उनके लिए फायदेमंद रहा। उस समय से चीजें बदल गईं। उनके मुताबिक़, 'जिस्म' के बाद महिलाओं ने उनके जैसे बालों को टोंग करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके सिग्नेचर ब्रोंज मेकअप को भी अपनाना शुरू कर दिया था। वे कहती हैं, "ऐसा कोई रूढ़ीवाद नहीं है कि महिलाएं निगेटिव किरदार नहीं निभा सकतीं। यह सब उसके (जिस्म) बाद बदल गया। इसलिए यह मेरे लिए रास्ता खोलने वाली फिल्म रही। यह बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है।"

'जिस्म' के सेट से शुरू हुई थी बिपाशा-जॉन की लव स्टोरी

'जिस्म' ने ना केवल बिपाशा की प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाया, बल्कि यह उनकी पर्सनल लाइफ को भी अगले स्तर पर ले गई। इस फिल्म के सेट पर उनका अपने को-स्टार और फिल्म के लीड हीरो जॉन अब्राहम के साथ अफेयर शुरू हुआ। दोनों लगभग एक दशक साथ रहे और फिर 2011 में उनका ब्रेकअप हो गया।

'जिस्म' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा था हाल?

अमित सक्सेना के निर्देशन में बनी 'जिस्म' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। सिर्फ 3.25 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में 8.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम के अलावा गुलशन ग्रोवर और विनय पाठक की भी अहम् भूमिका थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी