
Bipasha Basu Recall Jism: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की मानें तो जब उन्होंने 2003 में इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'जिस्म' करने का फैसला लिया था तो उन्हें इसे ना करने की सलाह दी गई थी। क्योंकि उस वक्त वे करियर की पीक पर थीं। बिपाशा ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। 46 साल की एक्ट्रेस की मानें तो उनकी मैनेजर भी भी इस बात से हैरान थी और सोच रही थी कि वे पागल हो गई हैं, जो बोल्ड सीन से भरी फिल्म करने को तैयार हो गई हैं।
बिपाशा बसु ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "जिस्म ऐसे वक्त में आई, जब मैं करियर के पीक पर थी और हर कोई कह रहा था कि तुम यह एडल्ट कंटेंट से भरी फिल्म नहीं कर सकतीं। तुम टिपिकल हिंदी हीरोइन की तरह हो, जिसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। मैंने कहा, ‘मुझे स्टोरी बेहद पसंद आई है। मैं आगे बढूंगी और इसे करूंगी।’ हर कोई मुझे इसे करने से रोक रहा था। मेरी मैनेजर को लगा कि मैं पागल हो गई थी।"
बिपाशा बसु ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि करियर के पीक पर रिस्क लेना उनके लिए फायदेमंद रहा। उस समय से चीजें बदल गईं। उनके मुताबिक़, 'जिस्म' के बाद महिलाओं ने उनके जैसे बालों को टोंग करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके सिग्नेचर ब्रोंज मेकअप को भी अपनाना शुरू कर दिया था। वे कहती हैं, "ऐसा कोई रूढ़ीवाद नहीं है कि महिलाएं निगेटिव किरदार नहीं निभा सकतीं। यह सब उसके (जिस्म) बाद बदल गया। इसलिए यह मेरे लिए रास्ता खोलने वाली फिल्म रही। यह बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है।"
'जिस्म' ने ना केवल बिपाशा की प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाया, बल्कि यह उनकी पर्सनल लाइफ को भी अगले स्तर पर ले गई। इस फिल्म के सेट पर उनका अपने को-स्टार और फिल्म के लीड हीरो जॉन अब्राहम के साथ अफेयर शुरू हुआ। दोनों लगभग एक दशक साथ रहे और फिर 2011 में उनका ब्रेकअप हो गया।
अमित सक्सेना के निर्देशन में बनी 'जिस्म' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। सिर्फ 3.25 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में 8.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम के अलावा गुलशन ग्रोवर और विनय पाठक की भी अहम् भूमिका थी।