राय लक्ष्मी ने इसी तरह एक बातचीत में यह भी माना था कि उन्हें 5 बार प्यार हो चुका है और हर बार उन्हें धोखा मिला है। उनके मुताबिक़, वे बेहद इमोशनल इंसान हैं और आसानी से किसी पर भी भरोसा कर लेती हैं। उनके मुताबिक़, बार-बार धोखा खाने की वजह से वे काफी मजबूत हो गई हैं। राय लक्ष्मी की अभी तक शादी नहीं हुई है।