बॉलीवुड का वो खूंखार अंग्रेज विलेन, जो एक हसीना पर हुआ ऐसा फिदा, घर छोड़ भाग आया था इंडिया

Published : Mar 20, 2025, 08:40 AM IST

Bob Christo की 14वीं डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि वे बॉलीवुड की एक हसीना से मिलने विदेश से देश आए थे और फिर फिल्मों काम करने लगे।

PREV
17

बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक बॉब क्रिस्टो की 14वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2011 में बेंगलुरु में हुआ था। बॉब की पुण्यतिथि पर उनसे जुड़ी कुच अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।

27

बता दें कि बॉब क्रिस्टो का असली नाम रॉबर्ट जॉन क्रिस्टो है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम छोटा कर बॉब क्रिस्टो रख लिया था। बॉब सिडनी के रहने वाले थे। उन्होंने यहीं पर पढ़ाई के साथ थिएटर भी किया। वे पेशे थे सिविल इंजीनियर थे।

37

बॉब क्रिस्टो ने अपनी लाइफ में दो शादियां की थी। पहली वाइफ हेल्गा से उनके तीन बच्चे हुए। पहली पत्नी की मौत के बाद बॉब ने नरगिस से दूसरी शादी की। कपल को एक बेटा हुआ।

47

कहा जाता है कि बॉब क्रिस्टो ने परवीन बाबी की फोटो एक मैग्जीन कवर पर देखी थी। वे परवीन को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे। उनसे मिलने के लिए वे अपना घर-परिवार छोड़कर इंडिया आ गए थे। मुंबई आने पर उन्हें पता चला कि परवीन फिल्म द बर्निंग ट्रेन की शूटिंग कर रही है तो वे उनसे मिलने के सेट पर पहुंच गए।

57

बॉब क्रिस्टो ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाने की सोची। उनको संजय खान ने फिल्मों में काम करने का मौका दिया। संजय ने 1980 में आई फिल्म अब्दुल्ला में उन्हें काम दिया। इसमें बॉब ने निगेटिव रोल ही किया था।

67

बॉब क्रिस्टो ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। बॉब ने ज्यादातर फिल्मों में गैंगस्टर, अंग्रेज अफसर, गुंडा, भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर सहित कई किरदार निभाए।

77

बॉब क्रिस्टो ने मिस्टर इंडिया, कालिया, नमक हलाल, बॉक्सर, गिरफ्तार, मर्द, कुर्बानी, आखिरी अदालत, अशांति, नास्तिक, हादसा, राज तिलक, सरफरोश, अविनाश, कमांडो, कानून की आवाज, गुनाहों का देवता, सौगंध, फरिश्ते, गुमराह, रूप की रानी चोरों का राजा, कसम सहित कई फिल्मों में काम किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories