
एंटरटेनमेंट डेस्क. 54 साल के बॉबी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं। वह काफी समय से खुद की हेल्थ और बॉडी पर काम करने के लिए जिम में लगातार वर्कआउट कर रहे हैं। बॉबी फिल्म में अपने किरदार को लेकर जिम में एक्सरसाइज कर रहे है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह डंबल लेटरल रेज करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में, एनिमल के सेट से बॉबी की एक शर्टलेस फोटो सामने आई थी, जिसने फैन्स को इम्प्रेस किया था। फोटो में बॉबी सिर्फ ट्रैकसूट और स्नीकर्स में अपनी वैनिटी वैन के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने कैमरे के लिए अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट किया। बॉबी के फिटनेस कोच प्रज्वल शेट्टी ने जिम में पसीना बहाते हुए उनके कई वीडियो शेयर किए हैं।
फ्लॉप रहा है बॉबी देओल का करियर
बात बॉबी देओल के करियर की करें तो वह फ्लॉप ही रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर में कई गलतियां की, जिसकी वजह से वह इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। फिल्म बरसात ने बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही, लेकिन वह अपना स्टारडम संभाल नहीं पाए। उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दी। हालांकि, इस बीच उनकी कुछ हिट फिल्में भी आई। फिर उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके करियर पर ब्रेक लग गया। करीब 7 साल बेकार रहने के बाद सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म रेस 3 में में कास्ट किया। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई, लेकन बॉबी को इससे फायदा हुआ। उन्हें फिल्मों के साथ वेब सीरीज के ऑफर्स मिलने लगे। उनकी वेब सीरीज आश्रम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
फिल्म एनिमल के बारे में
एनीमल संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पिछले साल दिसंबर में मेकर्स ने फिल्म से रणबीर के उग्र रूप शेयर किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा था- एनिमल का पहला लुक यहां है। इसलिए, आप सभी के लिए बहुत उत्साहित हूं। देखिए ये लुक। फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर घातक लग रहे थे क्योंकि उन्होंने हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ रखी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सैफ अली खान के दिल्ली के पास पटौदी पैलेस में भी की गई है। फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड
करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन
जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।