दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान उन्होंने बॉयलेट पेंट और मैचिंग जैकेट पहना हुआ था । अंदर स्कॉय ब्लू कलर की टी शर्ट उनके लुक को रिच बना रही थी। हमेशा की तरह उन्होंने स्टाइलिश गॉगल पहना हुआ था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं । वे अकसर लीक से हटकर ही आउटफिट चुनती हैं। हाल ही में दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान उन्होंने बॉयलेट पेंट और मैचिंग जैकेट पहना हुआ था । अंदर स्कॉय ब्लू कलर की टी शर्ट उनके लुक को रिच बना रही थी। हमेशा की तरह उन्होंने स्टाइलिश गॉग्लस पहना हुआ था ।
फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ करते हुए रेड हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए हैं। वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कहा- ऐसा लगा रहा है 'बैंगन' जा रहा है । वीडियो में देखें रणवीर सिंह की वाइफ का यूनिक स्टाइल..