Border 2 के लिए ऐसे बरसा BSF जवानों का प्यार, सनी देओल के पहुंचते ही बोले- 'शेर आया'

Published : Jan 04, 2026, 03:40 PM IST
border 2 song ghar kab aaoge

सार

'बॉर्डर 2' का सुपरहिट गाना 'घर कब आओगे' 2 जनवरी को जैसलमेर के लोंगेवाला में  में BSF जवानों के साथ लॉन्च हुआ। वहीं जवानों ने सनी देओल को 'शेर आया' के नारों से स्वागत किया।

Border 2's Ghar Kab Aaoge song launch: फिल्म बॉर्डर 2 का गाना 'घर कब आओगे' 2 जनवरी को जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर के पास तनोट में BSF जवानों और उनके परिवारों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और सिंगर सोनू निगम के साथ-साथ फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता और टी-सीरीज़ की टीम भी मौजूद थी। अब इसके कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं।

‘घर कब आओगे’ लॉन्च इवेंट में सनी देओल का शानदार स्वागत

इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में जैसे ही सनी देओल वेन्यू पर पहुंचे, BSF जवानों ने 'शेर आया' के नारे लगाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया, गदर एक्टर के लिए ये सैनिकों के प्यार को दिखाता है। गाने की स्क्रीनिंग के दौरान, जब भी सनी स्क्रीन पर दिखे, जवान तालियां बजाते और सीटी बजाते नज़र आए। वहीं सोनू निगम ने बिना किसी बैकग्राउंड म्यूज़िक के 'घर कब आओगे' गाना लाइव गाया, जिसे बॉर्डर पर मौजूद दर्शकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे वे इमोशनल हो गए।

बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए, सनी देओल भी इमोशनल हो गए और उन्होंने 24 नवंबर, 2025 को अपने पिता धर्मेंद्र की मौत के बाद की लाइफ के बारे में में बात की। उन्होंने बताया कि अपने पिता की फिल्म हकीकत देखने के बाद बॉर्डर की थी, एक्टर ने दर्शकों से कहा, "मैं ज़्यादा बोल नहीं पाऊंगा... मेरा दिमाग हिला हुआ है", जिससे यहां मौजूद लोग एकदम खामोश हो गए। अपने संबोधन में, उन्होंने खुद को BSF जवानों की फैमिली का हिस्सा बताया, उन्हें उन्होंने बॉर्डर फिल्म के दौरान हमेशा ये महसूस होता रहा कि वे एक आर्मी मैन हैं। वहीं यहां बैठे सभी लोग उनसे पूरी तरह सहमत थे।
 

 

बीएसएफ जवानों ने बरसाया सनी देओल पर प्यार

कई बीएसएफ जवान अपने परिवारों, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, इसथ इवेंट में आए थे, जो सनी देओल की एक झलक पाने के लिए कुर्सियों पर खड़े हो गए। बाद में जवानों ने बॉर्डर फिल्म के सीन रीक्रिएट किए, डायलॉग बोले और वरुण और अहान सहित बॉर्डर 2 टीम के साथ डांस किया। उन्होंने लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ गाना भी गाया, जिससे यह इवेंट एक जश्न में बदल गया।

 

 

BSF के जवान सनी देओल को देखकर बहुत खुश हो रहे थे, वहीं उनकी पत्नियां भी वरुण धवन के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बेताब थीं। जैसे ही टीम बाहर निकली, 'घर कब आओगे' गाना फिर से बजाया गया, जिसमें भीड़ भी शामिल हो गई और "भारत माता की जय" के नारे लगाने लगी। इस इवेंट ने सनी देओल का आर्म्ड फोर्सेज के साथ लगातार जुड़ाव दिखाया, यह एक ऐसा रिश्ता है जो सिनेमा से परे है और स्क्रीन पर सैनिकों के उनके किरदार से जुड़ा हुआ है।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड
1997 की बॉर्डर की कंजी आंखों वाली वो हसीना अब कहां? इस फिल्मी खानदान से है नाता