रिलीज होते ही विवादों में 'मिस्टर बच्चन', सेंसर बोर्ड बोला- वो सारे सीन हटाओ

मिस्टर बच्चन फिल्म के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रेखा की तस्वीर के इस्तेमाल से विवादों में घिरी फिल्म की टीम अब हीरोइन के लहंगे में हाथ डालने के विवाद में फंस गई है। आखिर क्या है पूरा मामला?

Sushil Tiwari | Published : Aug 16, 2024 10:37 AM IST / Updated: Aug 16 2024, 04:43 PM IST

निर्देशक हरीश शंकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। यही वजह है कि उन्होंने उनके विषय को लेकर ही फिल्म बनाई और उसका नाम 'मिस्टर बच्चन' रखा। यह फिल्म कल यानी 15 अगस्त को रिलीज हुई है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों से घिरी रही! 15 अगस्त को फिल्म रिलीज होने की तैयारी चल रही थी, तभी 14 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने एक आदेश जारी कर पूरी फिल्म यूनिट को सकते में डाल दिया। इसमें कुछ आपत्तिजनक सीन्स को फिल्म से हटाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद कई सीन्स को काटना पड़ा। फिर  फिल्म रिलीज होने के बाद एक गाने को लेकर दर्शक नाराज हो गए हैं।

मिस्टर बच्चन को लेकर आपत्ति

Latest Videos

दरअसल, 14 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के उन सीन्स पर आपत्ति जताई थी जिनमें अमिताभ बच्चन को बहुत ज्यादा कॉपी किया गया था। फिल्म में अमिताभ से जुड़े कई सीन, डायलॉग, गाने के बोल हैं। लेकिन कुछ में फिल्म यूनिट द्वारा अमिताभ और रेखा की तस्वीरों का इस्तेमाल किए जाने के कारण सेंसर बोर्ड ने इन सीन्स को हटाने का आदेश दिया था। अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी बॉलीवुड प्रेमियों के लिए कोई नई बात नहीं है। अमिताभ की याद में आज भी रेखा अविवाहित हैं, जबकि अमिताभ अपने बच्चों, पोते-पोतियों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। 80 साल की उम्र पार कर चुके अमिताभ आज भी एक्टिव हैं। आज भी इन दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है।

बदलाव के बाद रिलीज हुई मिस्टर बच्चन

हैरानी की बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में रेखा की जगह जया बच्चन की तस्वीर लगाने को कहा था। आखिरकार तमाम बदलाव कर फिल्म रिलीज कर दी गई। अब गाने को लेकर तीखी आपत्ति जताई जा रही है। हरीश शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे की जोड़ी है। हैरानी की बात यह है कि रवि तेजा 56 साल के हैं। बेटी की उम्र की हीरोइन भाग्यश्री 25 साल की हैं। इस तरह स्टार कलाकारों का अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करना, रोमांस से आगे बढ़ना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि लगभग सभी भाषाओं में आम बात हो गई है। लेकिन 'मिस्टर बच्चन' फिल्म में इस उम्र को लेकर कोई शिकायत नहीं है। लेकिन एक गाने में अभिनेता का अभिनेत्री के लहंगे में हाथ डालना अब एक बड़े विवाद का कारण बन गया है।

आपत्तिजनकर गाने पर रवि तेजा ने किया रिएक्ट

"सीतार" गाने में 56 साल के रवि तेजा 25 साल भाग्यश्री बोरसे के साथ रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं। इसमें रवि तेजा का एक्ट्रेस के लहंगे और पीछे की जेब में हाथ डालना दर्शकों को नाराज कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि कम से कम उम्र के हिसाब से तो पेश आना चाहिए। इस पर रिएक्ट देते हुए रवि तेजा ने कहा कि शूटिंग के वक्त ऐसा कुछ भी अश्लील नहीं लगा था। उस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेने पर ही यह अश्लील लग रहा है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इस तरह स्क्रीनशॉट लेकर गाने की गुणवत्ता को आंकना सही नहीं है!

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts