एक सीन को परफैक्ट बनाने जब गटागट दारू की बोतल पी गए 8 STARS, लिस्ट में चौंका देगा इसका नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐसे कई स्टार्स हैं जो बिना पीए ही शराबी का किरदार निभा लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जो सीन को परफैक्ट बनाने के लिए रियल में शराब पीकर शॉर्ट देते है। ऐसा ही कुछ अपकमिंग फिल्म दसरा के लिए साउथ एक्टर नानी ने किया। नीचे पढ़ें डिटेल…

Rakhee Jhawar | Published : Mar 29, 2023 12:44 PM IST
18

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नानी की फिल्म दसरा 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। फिल्म में अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए नानी ने रियल में शराब पीकर सीन्स दिए थे। यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कही।

28

आपको बता दें कि फिल्म गोलियों की रास लीला रामलीला में रणवीर सिंह ने अपने किरदार को परफैक्ट बनाने के लिए शराब पीकर सीन दिए थे। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थी और इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है।

38

कहा जाता है कि फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के एक गाने को शूट करने के लिए आमिर खान वोदका की पूरी बोतल पी गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसा उन्होंने अपने शॉट में परफेक्शन दिखाने के लिए किया था। फिल्म में आमिर के साथ करिश्मा कपूर लीड रोल में थी। इसके डायरेक्टर धर्मेश दर्शन है।

48

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के लिए शाहरुख खान ने भी जमकर शराब पी थी। कहा जाता है कि वह अपने किरदार को इतना परफैक्ट बनाना चाहते थे कि वह रोज पीने लगे थे। आपको जानकर हैरानी होगी ऐसा करने के लिए उन्हें डायरेक्टर ने नहीं कहा था, यह उनका खुद का डिसीजन था। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थी।

58

एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुद खुलासा किया है कि किरदार को रियल दिखाने के लिए उनके पास कुछ पेग मारे थे। यह काम उन्होंने फिल्म संजू के लिए किया था। फिल्म रणबीर कपूर लीड रोल थे। वहीं, इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे।

68

राजकुमार हिरानी की फिल्म थ्री इडियट्स के एक सीन को परफैक्ट बनाने के लिए शरमन जोशी, आमिर खान और आर माधवन ने रियल में शराब पी थी। शरमन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शॉट शूट होना था उस वक्त तीनों ने बहुत ज्यादा नशे में थे।

78

एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने खुलासा किया कि फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक इमोशनल सीन को फिल्माने से पहले उन्होंने ड्रिंक्स की थी। उन्होंने खुलासा किया कि शॉट सुबह 4 बजे लिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर है।

88

इस लिस्ट में राजकुमार राव का भी नाम शामिल है, जो काफी चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि फिल्म सिटीलाइट्स में एक नशे के सीन को करने के लिए उन्होंने जमकर वोदका पी थी। फिल्म में पत्रलेखा लीड रोल में थी। फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था।

ये भी पढ़ें...

1100 Cr कमाने वाली KGF 2 का स्टार करने जा रहा बड़ा धमाका, एक सरप्राइज भी कर देगा सबको शॉक्ड

8 PHOTOS: शाहरुख खान की पत्नी ने चमकाया करन जौहर का आशियाना, बदल दी घर के हर कोने की रंगत

बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में, BOX OFFICE पर होगी SRK- सलमान से जबरदस्त भिड़ंत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos