पहले दिन का कलेक्शन : 7.5 करोड़ रुपए
1 अगस्त 2025 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जो 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' की सीक्वल थी। 'सन ऑफ़ सरदार 2' अजय देवगन की बीते 10 साल की इकलौती सीक्वल है, जिसने पहले दिन 'दे दे प्यार दे 2' से कम कमाई की थी। 'सन ऑफ़ सरदार' के पहले पार्ट ने पहले दिन 10.72 करोड़ रुपए और लाइफटाइम 105.03 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि SOS2 लाइफटाइम 43.24 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई।