WAVES 2025 में Oops Moment का शिकार हुईं Deepika Padukone, इस हसीना ने की मदद

Published : May 01, 2025, 05:59 PM ISTUpdated : May 01, 2025, 06:10 PM IST
Deepika Padukone

सार

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दीपिका पादुकोण के साथ हुआ एक छोटा सा हादसा, मीरा राजपूत ने की मदद। जानिए क्या हुआ?

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के पहला दिन कई सेलेब्स शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान सबकी आखें खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर टिकी रहीं। बच्चे को जन्म देने के बाद वो पहली बार किसी इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सलवार सूट पहना था। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे दीपिका चर्चा में आ गईं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि इवेंट में दीपिका को वॉर्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका का दुपट्टा अपनी जगह से खिसक गया। ऐसे में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने उनकी मदद की। वहीं इसके बाद दीपिका, मीरा को गले लगा लेती हैं। ऐसे में अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। लोग मीरा और दीपिका की खूब तारीफ की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, 'दोनों का यह दोस्ताना देखकर बहुत अच्छा लगा।' वहीं दूसरे ने कहा, 'मीरा ने बहुत अच्छा काम किया। उनकी सादगी लोगों का दिल जीत लेती है।' वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए कहा, 'सेलेब्स के साथ भी ऐसी मिडिल क्लास चीज होती है क्या?'

 

PM मोदी ने किया WAVES का उद्घाटन

वेव्स समिट में प्रमुख चर्चाओं और इंडस्ट्री पैनल की होस्टिंग की उम्मीद है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। WAVES की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुरक्षा टीम ने 1000 से अधिक प्रतिनिधियों को तीन घंटे तक बाहर गर्मी में इंतजार करवाया। आयोजकों की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद सभी को एंट्री मिलेगी, लेकिन जब दोपहर 2 बजे तक गेट नहीं खुले, तो नाराज प्रतिनिधियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। हालांकि, थोड़ी देर बाद सभी को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म
हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'