दीपिका ने बेंगलुरु स्थित एयरोस्पेस कंपनी 'बेलैट्रिक्स' में भी निवेश किया है। इसके साथ ही, उन्होंने मुंबई, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी 'ब्लूस्मार्ट' में भी बड़ी रकम निवेश की है।
दीपिका पादुकोण ने ट्रैवल बैग कंपनी 'मोकोबारा', स्मार्ट फैन बनाने वाली कंपनी 'एटॉम्बर्ग', जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'सुपरटेल्स' और गुरुग्राम स्थित 'ब्लू टोकई कॉफ़ी' जैसी कंपनियों में भी निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।