पठान की को-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी स्क्रीनिंग के बाद बेहद खुशनुमा अंदाज़ में स्टूडियो से बाहर निकलीं, वीडियो में देखें सुहाना खान और दीपिका का अलहदा अंदाज़...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone Suhana Khan । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान रिलीज़ हो गई है। पहले दिन इस मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग दी है । इसको लेकर खान फैमिली में बहुत एक्साइमेंट है। एसआरके की बेटी सुहाना खान पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थी। फिल्म देखने के बाद वो बहुत खुश होकर यशराज स्टूडियो से बाहर निकलीं, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर कोई भी उनकी खुशी का अंदाज़ा लगा सकता है ।
पठान की को-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी स्क्रीनिंग के बाद बेहद खुशनुमा अंदाज़ में स्टूडियो से बाहर निकलीं, उनके साथ फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे। वीडियो में देखें सुहाना खान और दीपिका पादुकोण का अलहदा अंदाज़...