कल्कि- दीपिका पादुकोण के करियर की दूसरी सबसे सफल फिल्म 'कल्कि 2898 ई.डी.' है। इसकी कमाई 'पठान' के आसपास ही रही। 'कल्कि 2898 ई.' 2024 में आई और इसमें उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे दिग्गजों ने काम किया। इस पिक्चर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए दर्ज किया गया और यह ब्लॉकबस्टर भी रही।