1961 में फिल्म बॉय फ्रेंड में धर्मेंद्र सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे। साल 1962 में नूतन के साथ सूरत और सीरत, बंदिनी (1963), दिल ने फिर याद किया (1966) में काम करके वे बतौर लीड एक्टर खुद को स्थापित कर चुके । सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के ब्लॉकबस्टर फिल्म - आई मिलन की बेला ने धर्मेंद्र को स्टार बना दिया था।