Sunny Deol के बाद पापा Dharmendra की बारी, इस 125 करोड़ी मूवी से टकराएगी उनकी अगली फिल्म

Published : May 25, 2025, 09:53 AM IST
Dharmendra Upcoming Movie Ikkis Release Date

सार

Upcoming Movie Ikkis Release Date: धर्मेन्द्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इसी दिन ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' भी रिलीज हो रही है। फिल्म परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है।

Dharmendra Upcoming Movie: सनी देओल इस साल अपनी फिल्म 'जाट' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं। अब उनके पापा धर्मेन्द्र की बारी है। जी हां, ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र की अगली फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में 89 साल के सुपरस्टार धर्मेन्द्र अपने अजीज अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। दर्शक लंबे समय से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। ताजा अनाउंसमेंट उनके एक्साइटमेंट को और बढ़ा सकता है।

कब रिलीज होगी धर्मेन्द्र की फिल्म 'इक्कीस'

'इक्कीस' का निर्माण 'स्त्री' (फ्रेंचाइजी) और 'छावा' जैसी फ़िल्में बना चुके दिनेश विजान के बैनर मेडडॉक फिल्म्स के तले हो रहा है। प्रोडक्शन हाउस ने इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। उनके मुताबिक़, फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। 'बदलापुर' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके श्रीराम राघवन के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है, जिसमें धर्मेन्द्र और अगस्त्य नंदा के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम् रोल में दिखाई देंगे।24 साल के अगस्त्य नंदा ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘इक्कीस’ उनकी दूसरी फिल्म है।

इस 125 करोड़ी फिल्म से होगा 'इक्कीस' का क्लैश

'इक्कीस' की रिलीज डेट के ऐलान के बाद यह साफ़ हो गया है कि इसका क्लैश ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' से होगा, जो 2022 में रिलीज हुई 'कांतारा' की प्रीक्वल है। 'कांतारा चैप्टर 1' का बजट 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म भी 2 अक्टूबर 2025 को पैन इंडिया रिलीज होगी।

क्या है धर्मेन्द्र की फिल्म 'इक्कीस' की कहानी?

धर्मेन्द्र और अगस्त्य नंदा स्टारर 'इक्कीस' की कहानी सत्यघटित घटना पर बेस्ड है। फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी बताई जाएगी, जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान
Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह