Dharmendra की ये 3 फ़िल्में होंगी मौत के बाद रिलीज, दो अगले महीने ही आ रहीं

Published : Nov 29, 2025, 09:30 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं। 24 नवम्बर को 89 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। धर्मेंद्र अपने पीछे फिल्मों की लंबी विरासत छोड़ रहे हैं। उनकी 3 फ़िल्में आगे रिलीज होंगी। डालिए इस पर एक नजर.…

PREV
15
1. शोले : द फाइनल कट

कब रिलीज होगी : 12 दिसंबर 2025

यह नई फिल्म नहीं है, बल्कि 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी है, जिसका डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया है। फिल्म में नयापन इसके क्लाइमैक्स और नाम भर में देखने को मिलेगा। दरअसल, इसे इसकी ओरिजिनल एंडिंग के साथ फिर से रिलीज किया जा रहा है, जो इमरजेंसी के दौरान सेंसर बोर्ड ने हटवा दी थी। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और असरानी जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की फैमिली की वो 5 महिलाएं, जो बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकीं काम

25
2. इक्कीस

कब रिलीज होगी : 25 दिसंबर 2025

यह नई फिल्म है, जिसे धर्मेंद्र ने अपने निधन से पहले शूट कर लिया था। श्रीराम राघवन ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में परमवीर चक्र से सम्मानित सबसे युवा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनसुनी और सच्ची कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा का लीड रोल है। उनके साथ धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, एकावली खन्ना और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

35
3. अपने 2

कब रिलीज होगी : अभी तय नहीं

संभवतः यह धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म होगी। हालांकि, मेकर्स इसमें धरम पाजी के सीन कैसे लाएंगे ये तो वही जानें। लेकिन प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 'अपने 2' धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाई जाएगी। फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल की भी अहम् भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में निभाए 3 किरदार

45
मौत से पहले आखिरी बार किस फिल्म में दिखे थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर को हुआ। इससे पहले उन्हें फिल्म 'देश के गद्दार' में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह पुरानी फिल्म थी, जिसे सालों बाद रिलीज किया गया था। नई फिल्मों में उन्हें शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में आखिरी बार देखा गया था, जो सेमी हिट रही थी।

55
धर्मेंद्र ने करियर में कितनी फिल्मों में काम किया?

धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लगभग 7 दशक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'आई मिलन की बेला', 'आंखें', 'जीवन मृत्यु', 'हकीकत', 'सत्यकाम', चुपके चुपके', 'शोले', 'द बर्निंग ट्रेन', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आदि शामिल हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories