धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लगभग 7 दशक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'आई मिलन की बेला', 'आंखें', 'जीवन मृत्यु', 'हकीकत', 'सत्यकाम', चुपके चुपके', 'शोले', 'द बर्निंग ट्रेन', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आदि शामिल हैं।