Dharmendra की वो 7 फिल्में जो आज तक नहीं हुई रिलीज!

Published : May 13, 2025, 01:20 PM IST

धर्मेंद्र के फिल्मी सफर में कई ऐसी फिल्में हैं जो पूरी होने के बाद भी रिलीज नहीं हो पाईं। जानिए इन 7 अनसुनी फिल्मों के बारे में जिनमें 'हर पल' से लेकर 'जज्बा' तक शामिल हैं।

PREV
17
हर पल

फिल्म हर पल में धर्मेंद्र, प्रीति जिंटा, शाइनी आहूजा और ईशा कोप्पिकर थे। इसमें धर्मेंद्र ने प्रीति के पिता का किरदार निभाया था। हालांकि, फिल्म पूरी हो गई थी, लेकिन इसे कभी रिलीज नहीं हो पाई।

27
देवदास

साल 1970 में बनी फिल्म देवदास में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और शर्मिला टैगोर लीड रोल में थे। हालांकि, फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और इसकी रिलीज रुक गई।

37
गुंडा मास्टर

फिल्म गुंडा मास्टर में धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी और अरमान कोहली मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

47
शेर

फिल्म शेर में धर्मेंद्र और शम्मी कपूर अहम भूमिका में थे। शूटिंग पूरी होने के बावजूद, फिल्म प्रोडक्शन विवादों के कारण नहीं रिलीज हो पाई थी।

57
हम में है दम

फिल्म हम में है दम एक ऐसी फिल्म है, जो बनने के बाद भी कभी रिलीज नहीं हो पाई।

67
जज्बा

नानाभाई भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म जज्बा में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेंद्र कुमार, प्रवीण बाबी, जीनत अमान और हेमा मालिनी मुख्य भूमिकाओं में थे।

77
एक दो तीन

रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म एक दो तीन में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म की शूटिंग के बाद यह प्रोडक्शन समस्याओं के कारण अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हो पाई।

Read more Photos on

Recommended Stories