धर्मेंद्र का निधन हो गया है। बता दें कि वे हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने लाइफ में 2 शादियां की थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी हेमा मालिनी हैं। जानते हैं इनके बारे में…
धर्मेंद्र बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। धर्मेंद्र फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे। पत्नी और बच्चे होने के बाद भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की थी।
26
धर्मेंद्र ने किस उम्र में की थी शादी
धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। शादी के वक्त धर्मेंद्र महज 19 साल के थे। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे 4 बच्चों के पिता भी बने।
हेमा मालिनी के साथ फिल्में करने के दौरान धर्मेंद्र का दिल ड्रीम गर्ल पर आ गया था। वे हेमा से शादी करने के लिए प्रकाश कौर को तलाक देने को तैयार थे, लेकिन पहली पत्नी ने तलाक देने से मान कर दिया था।
46
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार के खिलाफ जाकर मई 1980 में शादी की थी। कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था।
56
प्रकाश कौर का एकमात्र इंटरव्यू
स्टारडस्ट को दिए अपने इकलौते इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- वो मेरी लाइफ का पहला प्यार और आखिरी इंसान हैं। वो मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और उनका बहुत सम्मान करती हूं।
66
शादी से पहले हेमा मालिनी से मिली थी प्रकाश कौर
हेमा मालिनी ने अपनी बायोपिक हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल के एक चैप्टर में बताया कि शादी से पहले वो प्रकाश कौर से पब्लिक इवेंट में मिलीं थी। धर्मेंद्र से शादी के बाद फिर उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई।