अमेरिका में होगा धर्मेंद का इलाज, पिता को लेकर हुए रवाना गदर 2 स्टार सनी देओल

Published : Sep 11, 2023, 09:04 PM ISTUpdated : Sep 11, 2023, 09:43 PM IST
sunny deol and Dharmendra spotted at airport, these bollywood celebs also seen in different places

सार

गदर 2 एक्टर सनी देओल  को अचानक अमेरिका रवाना होना पड़ा है। उनके पिता और सीनियर एक्टर धर्मेंद को स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए यूएसए ले जाना पड़ा है। हालांकि इस संबंध में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dharmendra will be treated in America । सनी देओल अपने पिता धर्मेंद से बेहद मोहबब्त करते हैं । वे कभी भी अपने पिता को अकेला नहीं छोड़ते हैं । इस समय देओल फैमिली गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही है। इस बीच सनी को अचानक अमेरिका रवाना होना पड़ा है। दरअसल उनके पिता और सीनियर एक्टर धर्मेंद को स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए यूएसए ले जाना पड़ा है। हालांकि इस संबंध में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है।

गदर 2 एक हज़ार करोड़ के क्लब में हो सकती है शामिल

सनी देओल अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं । इस मूवी ने इस साल दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म का तमगा हासिल किया है। इससे पहले शाहरुख खान की पठान ने तकरीबन एक हज़ार करोड़ की कमाई की थी । वहीं सनी देओल की गदर 2 भी तेजी से एक हज़ार करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।

सनी देओल इतने दिन रहेंगे अमेरिका में

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल अपने पिता और सीनियर एक्टर धर्मेंद्र को किसी बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है । खबर के मुताबिक सनी देओल अपने पिता के साथ यहां 15 से 20 दिन रुकेंगे। वे पिता का इलाज कराने के बाद साथ लेकर ही लौटेंगे । हालांकि इस बारे में देओल फैमिली की तरफ कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की है।

धर्मेंद का वर्क फ्रंट

धर्मेंद 87 वर्ष के हैं, दिग्गज एक्टर को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'  (  Rocky and Rani ki prem kahani ) में शबाना आज़मी के अपोजिट देखा गया था । इस मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट ने लीड रोल किया है । धर्मेंद अगली बार शाहिद कपूर- कृति सेनन स्टारर अनाम फिल्म में भी दिखाई देंगे। ये मूवी 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 

जवान की शूटिंग में शाहरुख खान ने किया इस तरह डील, संजीता भट्टाचार्य ने बताया एक्सपीरिएंस

PREV

Recommended Stories

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा
Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?