रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। बीते चार दिन से यह फिल्म लगातार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के हिंदी वर्जन को पहले से दूसरे स्थान पर धकेलती आ रही है। सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा।
'धुरंधर' ने रिलीज के बाद 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिर कमाई का रिकॉर्ड बनाया। यह दूसरे सोमवार को अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इसने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' (हिंदी वर्जन) को एक बार फिर नीचे धकेल दिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' ने रिलीज के बाद दूसरे सोमवार को 31.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन को पछाड़ दूसरे सोमवार की कमाई के मामले में अब तक की नं. 1 फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन थ्रिलर के हिंदी वर्जन ने दूसरे सोमवार को 20.50 करोड़ रुपए कमाए थे। इससे पहले दूसरे शुक्रवार से रविवार तक भी 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड तोड़ा था। दोनों फिल्मों का कलेक्शन इस प्रकार था :-
इसके अलावा 146.60 करोड़ रुपए कमाकर दूसरे वीकेंड में सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के पास है, जो इससे पहले अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के नाम था.। पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड में 128 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
सिर्फ 3 फ़िल्में, जिनकी कमाई दूसरे सोमवार 20 करोड़+ रही
आदर्श की X पोस्ट के मुताबिक़, अब तक सिर्फ तीन हिंदी फ़िल्में ऐसी आई हैं, जिनकी कमाई दूसरे सोमवार को भी 20 करोड़ रुपए से ज्यादा रही है। इनमें 'धुरंधर' और 'पुष्पा 2 : द रूल' (हिंदी वर्जन) के अलावा श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' भी शामिल है, जिसने रिलीज के बाद दूसरे सोमवार को 20.20 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिस्ट में चौथे पायदान पर विक्की कौशल स्टारर 'छावा' है, जिसने दूसरे सोमवार को 19.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
45
400 करोड़ क्लब से इंच भर दूर 'धुरंधर'
11वें दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद 'धुरंधर' 400 करोड़ क्लब के बेहद नजदीक पहुंच गई है। मंगलवार की कमाई के साथ यह फिल्म इस बैंचमार्क को पार कर जाएगी। बता दें कि 11 दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म की भारत में नेट कमाई 396.40 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए में हुआ है।
55
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के करीब पहुंची 'धुरंधर'
'धुरंधर' ओवरसीज मार्केट से भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने 11 दिन में विदेशों से ग्रॉस 122.6 करोड़ रुपए कूट डाले हैं। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 471.9 करोड़ रुपए हो गया है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने दुनियाभर से 594.5 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। 12वें दिन के आंकड़े आने के बाद यह फिल्म दुनियाभर में कमाई के 600 करोड़ के बैंचमार्क को भी पार कर जाएगी।