Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे

Published : Dec 10, 2025, 11:10 PM IST

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह, संजय दत्त की ज़बरदस्त एक्टिंग से सजी धुरंधर मूवी की रफ्तार वर्किंग डे में भी नहीं रुक रही है। 5 दिनों में 150 करो़ड़ का आंकड़ा पार कर चुकी धुरंधर ने बुधवार को भी बंपर कमाई की है।

PREV
16

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर ने धांसू ओपनिंग दी थी। इसके बाद ये मूवी एक सामन रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वर्किंग डे में भी इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।

26

5 दिसंबर को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। क्रिटिक्स ने भी रणवीर सिंह सहित सभी कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी।

36

6 दिसंबर यानि शनिवार को अपनी कमाई में 4 करोड़ का इजाफा करते हुए 32 करोड़ कमाए.. वहीं रविवार को फिल्म ने 34.38 फीसदी की उछाल मारते हुए 43 करोड़ रुपए की कमाई की है। वीकेंड पर इसका कुल कलेक्शन 103 करोड़ रहा।

46

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन स्टारर मूवी ने सोमवार 8 दिसंबर को ₹ 23.25 Cr का कलेक्शन किया था। वहीं मंगलवार को इस मूवी ने ₹ 27 Cr रुपए कमाए थे।

56

10 दिसंबर यानि बुधवार को रात 10 बजकर 30 मिनट तक धुरंधर ने ₹ 26.50 Cr * early estimates की कमाई की है। भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 180 करोड़ पहुंच गया है।

66

धुरंधर ने sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन यानि 9 दिसंबर को India Net Collection ₹ 153.25 Cr वहीं Worldwide Collection ₹ 233.5 Cr कलेक्शन कर लिया था, वहीं इस मूवी ने बुधवार को भारत में ₹ 26.50 Cr * की कमाई की है। इसको कल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन से जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा 260 करोड़ पहुंच गया है।

Read more Photos on

Recommended Stories