रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों से सजी स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' 18 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। इसके साथ ही सलमान खान और शाहरुख़ खान की हर फिल्म का 'धुरंधर' से पिछड़ना लगभग पक्का हो गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 901 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 598.90 करोड़ रुपए का नेट और 712.98 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन इस फिल्म ने भारत में किया है। जबकि ग्रॉस 188.02 करोड़ रुपए इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से कूटे हैं।
'धुरंधर' 5 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में होगी शामिल
'धुरंधर' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इसने टॉप 10 की लिस्ट में जायरा वसीम-आमिर खान स्टारर 'सीक्रेट सुपरस्टार', श्रद्धा कपूर- राज कुमार राव स्टारर 'स्त्री 2', विक्की कौशल स्टारर 'छावा' और आमिर खान स्टारर 'पीके' को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी दुनियाभर में ग्रॉस कमाई क्रमशः 875.58 करोड़ रुपए, 874.58 करोड़ रुपए, 797.34 करोड़ रुपए और 769.89 करोड़ रुपए हुई थी। मंगलवार के कलेक्शन के साथ यह रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और सलमान खान स्टारर 'बंजरंगी भाईजान' को पछाड़ते हुए टॉप 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हो सकती है, जिनका वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः 917.82 करोड़ रुपए और 918.18 करोड़ रुपए है।
34
बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने की राह पर 'धुरंधर'
'धुरंधर' की कमाई की रफ़्तार इतनी है कि अगले एक से दो हफ्ते में यह सलमान खान और शाहरुख़ खान की सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है। इसके लिए सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के बाद इसे बस शाहरुख़ खान की दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को और पछाड़ना होगा, जिनका वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः : 1050.3 करोड़ रुपए और 1148.32 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, 'धुरंधर' का 'दंगल' को पछाड़कर नं. 1 बॉलीवुड फिल्म बनना थोड़ा मुश्किल होगा। 'दंगल' ने दुनियाभर में 1968.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी।