रणवीर सिंह की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म ने दो दिन में ही रणवीर के करियर की 6 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आलम यह है कि यह रणवीर के करियर की 10वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने दो दिन में लगभग 61 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म ने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, कुछ अन्य ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन फिल्म की कमाई 33 करोड़ रुपए से ज्यादा रही।
'धुरंधर' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की बतौर लीड हीरो 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने उनकी 'बेफिक्रे' को टॉप 10 की लिस्ट से बाहर कर दिया है। 2016 में रिलीज हुई 'बेफिक्रे' ने लाइफटाइम 60.24 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ये फ़िल्में बेफिक्रे, सर्कस, किल दिल, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, लुटेरा, बैंड बाजा बारात और जयेशभाई जोरदार हैं। इनकी लाइफटाइम कमाई क्रमशः 60.24 करोड़ रुपए, 35.65 करोड़ रुपए, 33.14 करोड़ रुपए, 32.97 करोड़ रुपए, 29 करोड़ रुपए, 17.08 करोड़ रुपए और 15.59 करोड़ रुपए रही थी।
55
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का बजट कितना है?
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का बजट लगभग 280 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म दो दिन में 21 फीसदी से ज़्यादा लागत वसूल कर चुकी है। आदित्य धर ने इस फिल्म का निर्माण लोकेश धर और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने अहम् रोल निभाया है।