प्रभास की फिल्म से आउट Deepika Padukone ने की ऐसी हरकत, भड़के डायरेक्टर ने सुनाई खरीखोटी

Published : May 27, 2025, 11:19 AM IST
sandeep vanga reddy slam deepika padukone

सार

Sandeep Vanga Reddy Slam Deepika Padukone: प्रभास की फिल्म स्पिरिट से आउट होते ही दीपिका पादुकोण ने ऐसी हरकत कर डाली, जिससे डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी का पारा हाई हो गया है। उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। 

Did Sandeep Vanga Reddy Slam Deepika Padukone: हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म स्पिरिट (Spirit) में लीड रोल प्ले करेंगी। इसके लिए उन्हें मोटी फीस भी मिल रही है। फिर खबर आई कि फिल्म से दीपिका को आउट कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने फिल्म मेकर्स के सामने अपनी कुछ शर्ते रखी थी, जिसे नहीं माना गया। इसी बीच जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy), दीपिका की एक हरकत से काफी खफा है और उनपर भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अपनी भड़ास निकाली। हालांकि, उन्होंने इसमें दीपिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जो बातें कही उसे लोग दीपिका से जोड़ रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने स्पिरिट की स्टोरी लीक कर दी है।

संदीप वांगा रेड्डी ने किस पर साधा निशाना

एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाली संदीप वांगा रेड्डी अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म से दीपिका पादुकोण बाहर हो गईं हैं और तृप्ति डिमरी की एंट्री हुई है। अब संदीप सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं। डायरेक्टर ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर दीपिका को टारगेट किया। उन्होंने पोस्ट में दीपिका के फेमिनिज्म पर भी सवाल किए हैं। साथ ही उन्होंने इसे एक गंदा पीआर गेम भी बताया। संदीप ने लिखा- 'जब मैं एक्टर को स्टोरी नरेट करता हूं तो मैं उस पर सौ फीसदी भरोसा करता हूं। उस दौरान हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (Non Disclosure Agreement) यानी नो डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होता है, लेकिन ऐसा करके तुमने ये दिखा दिया कि तुम किस तरह के पर्सन हो। अपने से यंग एक्टर्स को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी को लोगों के सामने लाना, क्या आपका फेमिनिज्म इस तरह खड़ा होता है'।

मुझे फर्क नहीं पड़ता- संदीप वांगा रेड्डी

संदीप वांगा रेड्डी ने आगे लिखा- एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं अपने काम पर बहुत मेहनत करता हूं, फिल्ममेकिंग ही मेरे लिए सब कुछ है, लेकिन शायद तुम्हें ये कभी समझ नहीं आएगा। उन्होंने गुस्से में आगे लिखा- ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी ही बता देना,मुझे इससे कोई फर्क पड़ता है। वहीं,पिंकविला की रिपोर्ट की बात करें तो इसमें बताया गया था कि स्पिरिट की स्टोरी एक तेलुगु एंटरटेनर है। इस फिल्म में कई हीरोइक मोमेंट्स होने वाले हैं, लेकिन फिल्ममेकर इस फिल्म में ए रेटेड चीजें भी दिखाने वाले हैं।

20 करोड़ फीस में साइन की दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट को 20 करोड़ फीस के साथ की थी। हालांकि, बाद उन्होंने अपनी कुछ शर्ते रखी, जिसे मेकर्स ने मानने से इंकार कर दिया और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका के बाद तृप्ति डिमरी कती फिल्म एंट्री हुई है। हालांकि, उन्हें फीस के तौर पर 4 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती हैं। मूवी 2026 में रिलीज होगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी