Sardaar Ji 3 विवाद: दिलजीत दोसांझ की पोस्ट ने मचाया बवाल, इस ओर किया इशारा

Published : Jun 24, 2025, 11:31 AM IST
diljit dosanjh shares cryptic post over sardaar ji 3 controversy

सार

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 इन दिनों विवादों में फंसी हुई है। दरअसल फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से बवाल मचा हुआ है। 

Diljit Dosanjh Cryptic Note: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को लेकर विवादों में फंस गए हैं। जब से फिल्मका ट्रेलर रिलीज किया गया है, तभी ने इसे लेकर बवाल मचा हुआ। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के बाद खूब विवाद हो रहा है। हर कोई हैरान है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के बाद भी दिलजीत ने हानिया को अपनी मूवी में कास्ट किया। इसी बीच दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सबका ध्यान खींच रही है और लोग इसे लेकर बातें भी कर रहे हैं।

क्या लिखा दिलजीत दोसांझ ने अपनी पोस्ट में

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी हीरोइन हानिया आमिर के होने से बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है। इसी बीच दिलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म पंजाब 95 को लेकर लिखा-रिलीज से पहले सेंसर किया जाएगा। दरअसल, दिलजीत की फिल्म पंजाब 95 ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक है। यह फिल्म इस साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी। सेंसरशिप की वजह से इसकी रिलीज में काफी देरी हुई। 1990 के दशक के आखिर में सिख पुरुषों की हत्याओं की कहानी बताने वाली इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 120 कट लगाने को कहा था, जिसका विरोध किया गया था।

दिलजीत दोसांझ की पोस्ट वायरल

दिलजीत दोसांझ की वायरल पोस्ट को देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने इसके जरिए सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर कई लोग नाराज हैं। कुछ लोगों का मानना ​​है कि ऐसे संवेदनशील समय में पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट करना गलत है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी इस पर अपनी बात रखी है। फेडरेशन का कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय प्रोडक्शन में काम नहीं करना चाहिए। एक हालिया इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा था-'देश युद्ध की स्थिति में हैं और इन चीजों पर हमारा कंट्रोल नहीं है। लेकिन मेरा मानना ​​है कि संगीत ऐसी चीज है जो राष्ट्रों को एकजुट करती है। मैं ऐसी चीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं'।

भारत में रिलीज नहीं होगी सरदार जी 3

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है। इसे भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, मानव विज, नासिर चिन्योति, मोनिका शर्मा और सलीम अलबेला लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'
Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी