Dimlpe Kapadia Watch Sunny Deol Film Gadar 2. सनी देओल की फिल्म गदर 2 का गदर चारों और सुनाई दे रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस फिल्म को देखने के लिए क्रेजी नजर आ रहे है। हाल ही में डिंपल कपाड़िया भी फिल्म देखने पहुंची थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर तरफ बस इसी के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म कलेक्शन के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। बता दें कि फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक में इस फिल्म को देखने का क्रेज देखा जा रहा है। बीती शाम डिंपल कपाड़िया भी छुपते-छुपाते गदर 2 देखने पहुंची थी। फिल्म देखने के बाद सिनेमाघर से बाहर निकलते डिंपल का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डिंपल जल्दी-जल्दी सिनेमाघर से बाहर आ रही है। उन्होंने सफेद शर्ट और जीन्स पहन रखी है। उन्हें कोई पहचाने नहीं इसलिए उन्होंने टोपी भी लगा रखी है। इतना ही नहीं कैमरामैन्स को देखकर वे फटाफट जाकर अपनी गाड़ी में बैठ गई। वीडियो देख लोग कमेंट्स कर रहे है। एक बोला- पुराना याराना था, मैडम को तो आना ही था अपने आशिक को देखने। एक अन्य ने लिखआ- अक्की की सासु मां सनी की प्रेमिका। एक ने सलाह दी- मास्क पहन कोई नहीं पहचानेगा।