हाल ही में इंडिया कल्चर फैशन वीक 2023(India Couture Week 2023) के दौरान दिशा पाटनी और अथिया शेट्टी रैंप पर वॉक करती दिखीं । इस दौरान दिशा जहां बेहद हॉट नज़र आ रहीं थी, तो अथिया शेट्टी के ग्रेस ने लोगों को लुभाया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । दिशा पाटनी को तो आपने अक्सर किसी इवेंट या फैशन शो में पार्टीसिपेट करते देखा होगा, लेकिन सुनील शेट्टी की बेटी और के एल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ऐसे मौके पर कम ही दिखती है। हाल ही में इंडिया कल्चर फैशन वीक 2023(India Couture Week 2023) के दौरान दिशा पाटनी और अथिया शेट्टी रैंप पर वॉक करती दिखीं । इस दौरान दिशा जहां बेहद हॉट नज़र आ रहीं थी, तो अथिया शेट्टी के ग्रेस ने लोगों को लुभाया । वीडियो में दो एक्ट्रेस का डिफरेंट और बिंदास अंदाज़..