
Alia Bhatt not Attending Cannes Film Festival 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि आलिया ने अपने डेब्यू को कैंसिल कर दिया है। वहीं उनसे जुड़े सूत्रों ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जिसे सुनकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस वजह से कान्स में डेब्यू नहीं करेंगी आलिया भट्ट
आलिया से जुड़े सूत्र ने कहा, 'आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्होंने कॉन्स में डेब्यू न करने का फैसला किया। उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण समय में कान्स जाना सही नहीं लगा।' वहीं सूत्र ने आगे कहा, 'हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आलिया कान्स में नहीं जाएंगी। आलिया की टीम बॉर्डर्स की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और अगर सब कुछ सही होता है, तो वो कान्स में पार्टिसिपेट करने के लिए किसी दूसरी तारीख पर विचार करेंगी, क्योंकि कान्स तो 11 दिनों तक चलने वाला है।'
आलिया ने सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था, 'पिछली कुछ रातें... कुछ अलग सी बीती थी। जब कोई पूरा राष्ट्र एक साथ सांस रोके खड़ा होता है, तो वातावरण में एक अजीब सी शांति घुल जाती है। बीते कुछ दिनों में हमने उसी शांति को महसूस किया है, एक शांत बेचैनी। वह तनाव की हल्की सी धड़कन, जो हर बातचीत की परछाई में, हर न्यूज नोटिफिकेशन की झिलमिलाहट के इर्द-गिर्द अनकही सी गूंजती रहती है। हमें यह जानकर काफी दुख होता है कि कहीं दूर पहाड़ों में हमारे सैनिक जागते हुए, सतर्क और खतरे का सामना कर रहे हैं। जब हममें से ज्यादातर लोग अपने घरों में सुरक्षित छिपे होते हैं, तब कुछ पुरुष और महिलाएं अंधेरे में डटे रहते हैं, हमारी नींद की हिफाजत करते हुए, अपनी जान दांव पर लगाकर और यही सच्चाई है... जो भीतर तक असर करती है। क्योंकि तब समझ आता है कि यह सिर्फ बहादुरी नहीं है। यह असली बलिदान है। हर वर्दी के पीछे एक मां होती है, जो नींद से कोसों दूर होती है। एक मां जो जानती है कि उसका बच्चा किसी लोरी भरी रात नहीं, बल्कि तनाव से भरी रात का सामना कर रहा है। ऐसी चुप्पी, जो किसी भी क्षण टूट सकती है। हम उन सैनिकों के लिए शोक मना रहे हैं, जो अब कभी लौटकर घर नहीं आएंगे, जिनके नाम अब इस राष्ट्र के लिए जा चुके हैं। उनके परिवारों को राष्ट्र की कृतज्ञता से शक्ति मिले।'
आलिया ने आखिरी में लिखा, 'रविवार को हमने मदर्स डे मनाया। जब चारों ओर फूल बांटे जा रहे थे और गले मिल रहे थे, तब मेरा मन बार-बार उन माताओं की ओर चला गया, जिन्होंने वीरों को जन्म दिया और जो अपने भीतर कुछ ज्यादा हिम्मत, कुछ गहरी मजबूती के साथ एक शांत गर्व को संजोए रहती हैं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।